Tuesday, May 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Atal Pension Yojana से सुरक्षित होगा गरीब मजदूरों का भविष्य, 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

Atal Pension Yojana से सुरक्षित होगा गरीब मजदूरों का भविष्य, 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

The Atal Pension Yojana is launched to ensure that the Poor Indian working class is able to make some investment

Surbhi Jain
Updated on: June 02, 2016 10:26 IST
नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर काम कर रही बाई या ड्राइवर जो आर्थिक रूप से आप पर निर्भर हैं इनके बुढ़ापे में जीवन यापन का साधन क्या होगा? भारत में बड़ी तादात में लोग इसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं। मसलन प्रेसवाला, रिक्शा चालक, ड्राइवर, घरों में काम करने वाली बाई या रोजना मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर आदि। छोटी सी बचत से इनका जीवन सुरक्षित करने की सोच के साथ सरकार ने पिछले साल एक जून को अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरूआत की थी। इससे पहले देश में चल रही पेंशन योजना स्वावलंबन की कमियों को दुरुस्त कर सरकार ने पहले से बेहतर पेंशन योजना का विकल्प लोगों के सामने रखा। इस योजना को शुरू हुए एक साल हो गया। इस मौके पर PFRDA के अधिकारी ने कहा कि

“PFRDA (पेंशन फंड रेग्युलेटर डेवलपमेंट ऑथोरिटी) ने अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगले एक साल में 50 लाख खाते खोलने का लक्ष्य रखा है। बीते एक साल में 28 लाख लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं।”
www.indiatvpaisa.com की टीम आज अपने पाठकों को इस आर्टिकल के माध्यम से अटल पेंशन योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां देगी। उम्मीद है कि आप अपने आसपास काम कर रहे तमाम असंगठित मजदूरों को इसके प्रति जागरुक करेंगे।
क्या है अटल पेंशन योजना-
  • अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों के योगदान के हिसाब से 60 साल पूरे होने पर 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की राशि पेंशन के तौर पर दी जाती है। अंशधारक की ओर से किया जाने वाला योगदान उसकी उम्र पर निर्भर करता है।
  • इस स्कीम में 18 से 40 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है।
  • इसमें योगदान की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष है। यदि आप कम उम्र में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने कम पैसे जमा करने पड़ेंगे।
  • अगर खाते में 6 महीने तक पैसा जमा नहीं किया गया तो खाता रोक दिया जाएगा। एक साल तक पैसा जमा नहीं कराया गया तो उस स्थित में आपका खाता इनएक्टिव कर दिया जाएगा। और 2 साल तक पैसे जमा न कराने पर हमेशा के लिए एकाउंट बंद हो जाता है।
  • अटल पेंशन योजना के तहत कभी भी स्कीम से बाहर नहीं आ सकते हैं। एक बार इसका हिस्सा बनने पर 60 वर्ष की आयु तक पैसे जमा कराना अनिवार्य है और इसके बाद बैंक की ओर से हर महीने आपके खाते में पेंशन की राशि आएगी।
  • यह योजना स्वावलंबन योजना यानि कि नेशनल पेंशन स्कीम की जगह लॉन्च की है। स्वावलंबन योजना के लिए जो बैंक और संस्थाएं काम कर रहीं थीं वही अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए अधिकृत है। साथ ही जिन लोगों के स्वावलंबन योजना में पहले से खाते खुले हुए है वह सीधे अटल पेंशन योजना के भागीदार बन जाएंगे। यानि कि पुरानी पेंशन स्कीम को नई स्कीम में मर्ज कर दिया जाएगा।
कैसे जुड़ें इस योजना से-
अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए अपने नजदीकी बैंक से फॉर्म लेकर भरें। इसके बाद दी गई जानकारी को सुनिश्चित करें। इसते तहत आपके पास एक बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर महीने राशि जमा करनी होगी और उसी खाते में पेंशन आएगी। फॉर्म में आपसे संबंधित और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देनी होगी। इसके बाद बैंक मैनेजर आपकी ओर से दी गई इंफॉर्मेशन की जांच करेगा। अंत में आपको हस्ताक्षर करने होंगे जिसके बाद आप इस स्कीम का हिस्सा बन जाएंगे। सरकार की घोषणा के मुताबिक सरकारी कर्मचारी या फिर जिन लोगों का ईपीएफ खाता है वे अटल पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
कैसे जमा करवा सकते हैं प्रीमियम-
अटल पेंशन योजना में प्रीमियम ऑटो डेबिट सर्विस के जरिए किया जाएगा। इसकी मदद से आपके हर महीने बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही प्रीमियम तय तारीख पर अटल पेंशन योजना में भेज दिया जाएगा।
कितनी देनी होगी मासिक किश्त-
इस योजना के तहत हर महीने दी जाने वाली राशि अपकी ओर से चयन किए गए प्लान पर निर्भर करेगी। इसके अंतर्गत 4 प्लान है। यह 1000, 2000, 3000 और 4000 रुपए की वे राशि हैं जो हर महीने पेंशन के तौर पर मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Mind It: Sukanya Samriddhi योजना के नियमों में हुए ये 10 बड़े बदलाव, निवेश से पहले रखें इनका ध्यान
यह भी पढ़ें- यंग निवेशक को इन सात गलतियों से दूर रहना चाहिए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement