Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Demat Account को फ्रॉड से बचाने के ये हैं अचूक उपाय, पैसे रहेंगे सेफ नहीं होगा नुकसान

Demat Account को फ्रॉड से बचाने के ये हैं अचूक उपाय, पैसे रहेंगे सेफ नहीं होगा नुकसान

अपने लेन-देन और डीमैट होल्डिंग्स का रेगुलर आधार पर प्रिंटेड रिकॉर्ड रखें और महीने में एक बार या कम से कम तिमाही में एक बार उनका मैच करें।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 21, 2025 11:55 pm IST, Updated : Feb 21, 2025 11:55 pm IST
अपने डीमैट खाते की पावर ऑफ अटॉर्नी देते समय सावधान रहें। - India TV Paisa
Photo:FILE अपने डीमैट खाते की पावर ऑफ अटॉर्नी देते समय सावधान रहें।

डीमैट अकाउंट फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट से निपटने की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित हैं। आपको ट्रांजिट में सर्टिफिकेट के खोने, खराब डिलीवरी, सर्टिफिकेट की चोरी, जालसाजी, हस्ताक्षर बेमेल आदि की चिंता नहीं होती। जब आप डीमैट अकाउंट चुनते हैं तो ये सभी चीजें खत्म हो जाती हैं। हालांकि, डीमैट अकाउंट शेयरों को कस्टडी में रखने का एक डिजिटल तरीका है। इसलिए, आपको इस मामले में कुछ बुनियादी सुरक्षा उपाय करने चाहिए ताकि, शेयर बाजार में आपके साथ कोई धोखाधड़ी न हो सके।

अपनाएं ये टिप्स

  • बेहतर तो यही होगा कि अपना पासवर्ड कभी भी कहीं लिखकर न रखें; बस उसे याद रखें। अगर आप चाहें तो अपने डीमैट अकाउंट की जानकारी जैसे डीमैट नंबर, पता, यूजर नेम आदि को किसी सुरक्षित जगह पर लिख लें और सुनिश्चित करें कि यह लॉक हो।
  • अपना पासवर्ड सेट करते समय कुछ सावधानियां बरतें। अपना नाम, जन्मतिथि, शादी की सालगिरह, बच्चे का नाम आदि जैसे स्पष्ट पासवर्ड से बचें। इसे लंबा, रैंडम और विशेष वर्णों वाले अल्फ़ान्यूमेरिक रखें।
  • कभी भी इंटरनेट कैफे या एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल आदि पर मुफ्त वाई-फाई से अपने डीमैट अकाउंट में लॉग इन न करें। यह आपके घर या ऑफिस से किया जा सकता है; लेकिन केवल सुरक्षित नेटवर्क के ज़रिए।
  • एक बार जब आप अपने डीमैट अकाउंट को ऑनलाइन (वेब ​​या मोबाइल) एक्सेस कर लें तो उसे हमेशा बंद करके लॉग आउट करना न भूलें। अन्यथा, सिस्टम एक्सेस करने वाला कोई और व्यक्ति आसानी से आपके पोर्टफोलियो की जानकारी हासिल कर सकता है।
  • कम से कम 15 दिन या एक महीने में अपना पासवर्ड बदलना बिल्कुल न भूलें। इससे आपके डीमैट अकाउंट को किसी और द्वारा हैक किए जाने की संभावना बहुत हद तक कम हो जाती है।
  • अपने डेबिट निर्देश पर्चियों पर कभी भी हस्ताक्षर करके न छोड़ें या उन्हें अपनी मेज जैसी किसी जगह पर न रखें। आपकी चेक बुक की तरह ही, DIS बुकलेट को भी ताले में बंद करके रखना चाहिए। ये अहम डॉक्यूमेंट हैं।
  • अपने लेन-देन और डीमैट होल्डिंग्स का रेगुलर आधार पर प्रिंटेड रिकॉर्ड रखें और महीने में एक बार या कम से कम तिमाही में एक बार उनका मैच करें। शेयर बाजार में होने वाली कुछ स्पष्ट धोखाधड़ी को रोकने का यह सबसे पक्का तरीका है।
  • अपने डीमैट खाते की पावर ऑफ अटॉर्नी देते समय सावधान रहें। आज, NSDL और CDSL आपके लिए POA रूट से गुज़रे बिना सीधे डिपॉजिटरी को डेबिट निर्देश देने के लिए EASIEST और SPEED-E जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं। यह बहुत ज्यादा सुरक्षित है।
  • अलर्ट के लिए रजिस्टर करें, ताकि आपको अपने डीमैट खाते में होने वाले सभी डेबिट और क्रेडिट के बारे में पता रहे। ईमेल अलर्ट के लिए भी रजिस्टर करें क्योंकि यात्रा करते समय यह आसान होता है। जैसे ही आपको कुछ गड़बड़ लगे, तुरंत शिकायत दर्ज करें।
  • जब आप विदेश जाने की योजना बनाते हैं या अपने डीमैट खाते का उपयोग नहीं करते हैं, तो आप धोखाधड़ी और दुरुपयोग की घटनाओं को रोकने के लिए अपने डीमैट खाते को फ्रीज कर सकते हैं। जब आप वापस आएंगे तो आप हमेशा इसे अनफ्रीज कर सकते हैं और कॉर्पोरेट गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement