Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Home Loan: आपका सिबिल स्कोर शानदार है? तो ये 5 सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन

Home Loan: आपका सिबिल स्कोर शानदार है? तो ये 5 सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में आधा प्रतिशत कटौती होने के बाद तमाम बैंकों ने लोन सस्ता किया है। कई सरकारी बैंक तो सबसे सस्ती दर पर हाउसिंग लोन मुहैया करा रहे हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 02, 2025 08:33 am IST, Updated : Jul 02, 2025 08:38 am IST
सबसे सस्ता होम लोन 7.35% की दर पर ले सकते हैं।- India TV Paisa
Photo:FILE सबसे सस्ता होम लोन 7.35% की दर पर ले सकते हैं।

जब से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है, बैंकों ने होम लोन के रेट में भी कमी कर दी है। अगर आप भी होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे सस्ती दर पर भी आपको यह मिल सकता है। देश के दिग्गज सरकारी बैंक सबसे सस्ती दर पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं। हालांकि, इसके लिए आपका सिबिल स्कोर बेहद मजबूत होना चाहिए। होम लोन पर ब्याज दर तय करने का आखिरी फैसला बैंक का होता है। आइए, यहां हम 5 सरकारी बैंकों के होम लोन की चर्चा करते हैं, जो सबसे कम ब्याज दर पर उपलब्ध है। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन पर आप विचार कर सकते हैं। यहां बैंक महज 7.35 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो यहां से लोन लेने पर आपको लोन अमाउंट का 0.50%, अधिकतम 15,000 रुपये + जीएसटी चुकाना होगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 

पब्लिक सेक्टर बैंकों में अग्रणी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से भी आप सबसे सस्ती 7.35 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे अधिक है तो सबसे सस्ती ब्याज दर पर होम लोन मिलना काफी आसान होगा। इस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर आपको लोन अमाउंट का 0.50% अधिकतम 20,000 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र 

सरकारी बैंक के तौर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी इन दिनों 7.35 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। बैंक महिला और डिफेंस पर्सनल को होम लोन पर 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी ऑफर कर रहा है। बैंक का कहना है कि होम लोन लेने वाले कस्टमर को कार और एजुकेशन लोन लेने की स्थिति में छूट मिलेगी।

केनरा बैंक 

सार्वजनिक क्षेत्र का दिग्गज केनरा बैंक भी सस्ती दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। इस बैंक से आप महज 7.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं। यहां से होम लोन के लिए अप्लाई करने में प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 0.50% (न्यूनतम रु.1500 + जीएसटी से अधिकतम रु.10,000 + जीएसटी) रकम चुकाना होगा। 

भारतीय स्टेट बैंक 

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई फिलहाल 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन अमाउंट का 0.35% + जीएसटी भुगतान करना होगा

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement