जियो-ब्लैकरॉक निवेशकों के लिए 5 नई म्यूचुअल फंड स्कीम लेकर आई है। कंपनी ने न्यू फंड ऑफर (NFO) के माध्यम से पांच इंडेक्स फंड लॉन्च की है। यह एनएफओ मंगलवार, 5 अगस्त 2025 से खुल गए हैं और 12 अगस्त 2025 को बंद होंगे। जियो-ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक के बीच 50:50 संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह भारतीय निवेशकों को विविधीकरण, लागत दक्षता, विश्वसनीयता, पारदर्शिता एवं डिजिटल रूप से सशक्त निवेश समाधान प्रदान करने के संगठन के मिशन में एक महत्वपूर्ण क्षण है।
नए फंड्स की डिटेल:
|
फंड का नाम |
क्या ऑफर करता है? |
|
जियोब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड |
भारत की 50 सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली कंपनियों में निवेश का मौका (फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर)। |
|
जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड |
लार्ज कैप कंपनियों के अगले ग्रुप में निवेश, जो भविष्य के लीडर्स हो सकते हैं। |
|
जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड |
भारत की मिड कैप कंपनियों की ग्रोथ से मुनाफा कमाने का अवसर । |
|
जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड |
स्मॉल कैप लेकिन तेजी से बढ़ती नई कंपनियों में निवेश। |
|
जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर जी-सेक इंडेक्स फंड |
लंबी अवधि के सरकारी बॉन्ड में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता लाने का मौका। |
निवेशकों को होगी सहूलियत
इन पांच इंडेक्स फंड में निफ्टी 50 इंडेक्स फंड, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड और निफ्टी 8-13 वर्षीय जी-सेक इंडेक्स फंड शामिल हैं। ये फंड पहली बार निवेश करने वाले उन निवेशकों के लिए सरल, किफायती निवेश समाधान प्रदान करते हैं जो एक संतुलित खंड बनाना चाहते हैं। साथ ही अनुभवी निवेशक को अपने मौजूदा खंड को बढ़ाने का मौका देते हैं।
सभी तरह के निवेशकों को लाभ पहुंचाना लक्ष्य
जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ, सिड स्वामीनाथन का कहना है कि “जियोब्लैकरॉक का लक्ष्य है कि वह हर तरह के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करे, चाहे वे निवेश की शुरुआत कर रहे हों या अनुभवी निवेशक हों। यह एनएफओ (NFO) पूरे भारत के लोगों को हमारे डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-आधारित तरीकों का अनुभव करने का न्योता है, ताकि वे इंडेक्स फंड में निवेश के कई फायदों का लाभ उठा सकें। भारत में निवेश को वास्तव में सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए, हम कई तरह के एजुकेशनल प्रोग्राम भी शुरू कर रहे हैं। इन प्रोग्राम में नए और अनुभवी, दोनों तरह के निवेशकों के लिए आकर्षक जानकारी होगी।”
प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पूरे देश में उपलब्ध
जियोब्लैकरॉक के इंडेक्स फंड अब एनएफओ के दौरान जियो फाइनेंस (JioFinance) ऐप पर लाइव हैं और निवेश के लिए तैयार हैं। ये फंड भारत के दूसरे बड़े डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म जैसे ग्रो (Groww), झिरोधा (Zerodha), पेटीएम मनी (PayTm Money), इंडमनी (INDmoney), धन (Dhan), कुवेरा (Kuvera) और सेबी (SEBI) में रजिस्टर्ड अन्य इन्वेस्टमेंट एडवाइजर (RIA) के पास भी उपलब्ध होंगे। इस तरह, इन फंडों की देश भर में मौजूदगी निवेशकों को अधिक विकल्प और पहुंच प्रदान करती है।



































