Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Post Office में 60 महीने की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Post Office में 60 महीने की FD में ₹2,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

पोस्ट ऑफिस ने 2 साल और 3 साल की अवधि वाली टीडी स्कीम की ब्याज दरें घटा दी हैं। अब पोस्ट ऑफिस की 2 साल और 3 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 16, 2025 05:01 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 09:00 am IST
post office fd, post office td, post office 60 months fd interest rate, post office 60 months fd cal- India TV Paisa
Photo:FREEPIK पोस्ट ऑफिस ने 5 साल वाली टीडी की ब्याज दरें बढ़ाई

डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर आरबीआई की रेपो रेट का कोई असर नहीं दिख रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत की कटौती कर चुका है, जिसके बाद सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी थीं। हालांकि, पोस्ट ऑफिस में अभी भी सभी ग्राहकों को पहले की तरह ही बंपर रिटर्न मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। यहां हम जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस में 5 साल यानी 60 महीने की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल कितने रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस ने 5 साल की एफडी पर मिल रहा है 7.5% का ब्याज

पोस्ट ऑफिस में एफडी को टीडी (टाइम डिपोजिट) के नाम से जाना जाता है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की एफडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज ऑफर कर रहा है। पोस्ट ऑफिस में 4 साल की अवधि के लिए एफडी की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

2 लाख रुपये पर मिलेगा 89,989 रुपये का ब्याज

5 साल की एफडी यानी टीडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। अगर पोस्ट ऑफिस की 5 साल यानी 60 महीने वाली एफडी स्कीम में 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कुल 2,89,989 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के 89,989 रुपये शामिल हैं। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम बिल्कुल बैंकों की एफडी की तरह ही होती है, जिसमें एक तय समय पर फिक्स ब्याज मिलता है। हालांकि, टीडी स्कीम में सभी ग्राहकों को एक समान ब्याज मिलता है, जबकि बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी स्कीम पर 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement