Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

अगर ऐसे ही फिट रहे विराट कोहली तो 100 शतक बनाएंगे: मोहम्मद अजहरुद्दीन

इस मैच में कोहली ने एक बार फिर से संकट में जा रही टीम को न केवल उबारा बल्कि एक ऐसी स्थिति में लेकर गए जहां से टीम के लिए जीत आसान हो गई।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 16, 2019 14:12 IST
अगर ऐसे ही फिट रहे विराट कोहली तो 100 शतक बनाएंगे: मोहम्मद अजहरुद्दीन- India TV Hindi
Image Source : AP अगर ऐसे ही फिट रहे विराट कोहली तो 100 शतक बनाएंगे: मोहम्मद अजहरुद्दीन

कप्तान विराट कोहली के 39वें शतक और धोनी (नाबाद 55) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। आस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से मात दी थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा जो इस सीरीज के विजेता का निर्णय करेगा। 

इस मैच में कोहली ने एक बार फिर से संकट में जा रही टीम को न केवल उबारा बल्कि एक ऐसी स्थिति में लेकर गए जहां से टीम के लिए जीत आसान हो गई। कोहली शुरू में धीमा खेलते रहे और कसी हुई गेंदबाजी के चलते बिना बाउंड्री मारे स्ट्राइक रोटेट करते रहे। कोहली ने अपने वनडे करियर का 39वां शतक जड़ा। वे इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (49) से ही पीछे हैं। लेकिन पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को लगता है कि कोहली 100 शतक लगाएंगे। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा है कि स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली यदि फिट रहते हैं तो वह 100 इंटरनेशनल शतक भी जड़ देंगे। 

अजहरुद्दीन ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली की निरंतरता काफी बेहतर है। यदि वह फिट रहते हैं तो 100 इंटरनेशनल शतक भी बना देंगे। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की बात करें तो वह कई दिग्गज खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। वह एक शानदार प्लेयर हैं और जब भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, टीम मैच कम ही हारी है।' 

भारत के लिए 334 वनडे मैच खेलने वाले अजहर ने कोहली की तारीफ में आगे कहा, 'विराट ने कमाल की बल्लेबाजी की और धोनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी का दिनेश कार्तिक ने भी बखूबी साथ दिया।'  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement