Sunday, May 12, 2024
Advertisement

IPL-8 : आज आमने-सामने होंगे डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस

मुंबई: शुरुआती असफलता के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में मुंबई इंडियंस ने जीत की लय पा ली है और पिछले तीनों मैच जीतने में सफल रहे हैं। अब मंगलवार को उनका

IANS IANS
Updated on: May 05, 2015 18:27 IST
IPL-8 : आज होगी...- India TV Hindi
IPL-8 : आज होगी डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर

मुंबई: शुरुआती असफलता के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में मुंबई इंडियंस ने जीत की लय पा ली है और पिछले तीनों मैच जीतने में सफल रहे हैं। अब मंगलवार को उनका मुकाबला अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा।

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस टीम फिलहाल नौ मैचों में आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें पायदान पर है और लगातार तीन जीत के बावजूद अभी इस स्थिति में नहीं है कि आगामी मैचों में ढिलाई बरत सकें।

दूसरी ओर आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर मौजूद डेयरडेविल्स का प्रदर्शन बेहद उतार चढ़ाव वाला रहा है और युवराज सिंह के रूप में आईपीएल-8 का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने का भी उन्हें फायदा नहीं मिला है।

डेयरडेविल्स पिछले मैच में रविवार को रॉयल्स के खिलाफ खेल के हर क्षेत्र में संघर्ष करते दिखे। युवराज सिंह आईपीएल-8 में अब तक नौ मैचों में केवल 146 रन बना सके हैं।

दोनों टीमें आईपीएल में 12 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं जिसमें छह बार मुंबई और छह बार डेयरडेविल्स विजयी रहे।

टीम (संभावित) :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडिल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनगन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।

दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement