Saturday, September 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 सिर्फ पैसे के प्रति निष्ठा बढ़ावा दे रही है: स्टीव वॉ

T20 सिर्फ पैसे के प्रति निष्ठा बढ़ावा दे रही है: स्टीव वॉ

बर्लिन: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि पूरी दुनिया में चल रही ट्वेंटी20 लीग पैसे के प्रति निष्ठा को प्रोमोट कर रही हैं जिसने किसी भी देश के लिये क्रिकेट के सभी

Bhasha
Published on: April 18, 2016 18:24 IST
steve waugh- India TV Hindi
steve waugh

बर्लिन: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि पूरी दुनिया में चल रही ट्वेंटी20 लीग पैसे के प्रति निष्ठा को प्रोमोट कर रही हैं जिसने किसी भी देश के लिये क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों में सही संतुलन बिठाना असंभव कर दिया है। वॉ को हालांकि लगता है कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस संतुलन को सही रखने में सबसे करीब हैं। ट्वेंटी20 क्रिकेट के खेल पर पड़ रहे असर से चिंतित वॉ ने कहा कि टी20 लीग में पेश किये जाने वाले प्रोत्साहन से राष्ट्रीय सेवा के प्रति निष्ठा में गिरावट आयी है।

वॉ ने यहां लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार में भारतीय मीडिया के साथ बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि जहां तक संतुलन बिठाने की बात है तो आस्ट्रेलिया सबसे करीब है, भारत में संभावना है और इंग्लैंड भी अच्छी तरह आगे आ रहा है। मुझे लगता है कि यह देखते हुए कि तीन विभिन्न टीमे हैं, सही संतुलना बिठना असंभव है। यह यर्थाथवादी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि खेल के सभी प्रारूपों में कोई एक दुनिया का नंबर एक होगा।

उन्होंने कहा, ब्रैंडन मैकुलम जैसे खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जबकि मुझे लगता है कि उसके अंदर भी तीन-चार साल का क्रिकेट बचा था। वह अपने परिवार के लिये सेवानिवृति की तरह काम कर रहे हैं जो सही है। मुझे लगता है कि अब टीम के प्रति कोई निष्ठा नहीं है, अब सिर्फ पैसे के प्रति निष्ठा है। मैं खिलाडि़यों को दोषी नहीं मानता लेकिन यह प्रशसंकों के लिये काफी कठिन है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बाथम भी उनकी बात से सहमत थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement