Thursday, October 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'राहा को लेकर डर लगता है', आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म के बाद का बताया हाल, कहा- 'समय नहीं है'

'राहा को लेकर डर लगता है', आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म के बाद का बताया हाल, कहा- 'समय नहीं है'

आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के बारे में बात करते हुए बताया कि वो बहुत शरारती, बातूनी और बुद्धिमान है। वो सभी के साथ मस्ती करते हैं, लेकिन राहा के जन्म के बाद मेरे और रणबीर कपूर के दिल में हमारी बेटी को लेकर अलग सा डर रहता है कि वो ठीक है कि नहीं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: September 20, 2024 18:43 IST
Alia Bhatt, Raha kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM आलिया भट्ट को बेटी राहा के लिए क्यों लगता है डर

आलिया भट्ट ने मदरहुड की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात करते हुए राहा कपूर को लेकर भी चर्चा कीं। आलिया और रणबीर ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था, जिसके बाद से अभिनेत्री खुद के लिए समय नहीं निकल पा रही है। इसी बीच 'जिगरा' के प्रमोशन में लगी आलिया भट्ट ने खुलासा किया है कि उन्हें राहा को लेकर हमेशा डर लगा रहता है और घबराहट होती रहती है कि वो घर पर क्या कर रही है। कैसी है? 'जिगरा' की रिलीज के लिए तैयार आलिया ने कहा कि मदरहुड और काम के बीच संतुलन बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

राहा के जन्म के बाद समय नहीं है- आलिया भट्ट

एल्योर मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा ध्यान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर है, जिसे मैं बैलेंस करने की पूरी कोशिश करती हूं। साथ ही कुछ व्यक्तिगत समय निकालने की कोशिश भी करती हूं जो मैं नहीं कर पा रही हूं। मैं स्पष्ट रूप से कहूं तो 'Me Time' जैसी कोई चीज नहीं है। पिछले दो महीनों में मैंने एक भी थेरेपी सेशन नहीं लिया है। जब से राहा आई है खुद का ख्याल ही नहीं रहता है।' उन्होंने राहा के बारे में भी बात करते हुए कहा, 'राहा शरारती और बहुत बातूनी है। मुझे लगता है कि अपनी मर्जी से जीने वाली है, लेकिन हां मैं इस बात से भी इनकार नहीं कर सकती कि वो बहुत बुद्धिमान है।'

राहा कपूर को लेकर क्यों डरती है आलिया भट्ट

मदरहुड के बारे में खुलकर बताते हुए आलिया भट्ट ने कहा, 'आप बहुत खुश होती है कि मेरे बच्चे घर पर हैं, लेकिन आप हमेशा डर और घबराहट से भरी रहती हैं क्योंकि आप मां है और आपको अपने बच्चों के लिए हर काम सही तरीके से करना होता  है, जिसे वो खुश रहे हैं। ऐसे में मैं भी मां हूं तो डर तो लगा ही रहता है।' आलिया ने अपने माता-पिता की सलाह को याद करते हुए कहा, 'बच्चे आपके हैं, लेकिन उनका जीवन आपका नहीं है। उनका जीवन उनका है और आपको बस उन्हें उनके जीवन में आगे बढ़ाने देना चाहिए... रोकने की जरूरत नहीं है।'

जिगरा में दमदार एक्शन करते दिखेंगी आलिया भट्ट

आलिया भट्ट जल्द ही 'जिगरा' में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। वीडियो की शुरुआत आलिया भट्ट से होती है जो होटल में ड्रिंक करती हैं और अपने भाई के बारे में बात करती हैं। वह कहती हैं कि उनके पास बहुत कम समय है और उन्हें बहुत कुछ करना है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम देखते हैं कि वेदांग रैना को गिरफ्तार कर लिया जाता है और आलिया उसे छुड़ाने की कोशिश करती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement