Thursday, September 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-20 विश्व के शेड्यूल का हुआ एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

टी-20 विश्व के शेड्यूल का हुआ एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: August 18, 2021 17:57 IST
T20 World cup, cricket, India, Sports  - India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World cup

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 स्टेज में मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी पुष्टि की है। टी 20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 15 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड-1 के ग्रुप बी मुकाबले से होगी जहां मेजबान ओमान का सामना पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) से होगा। इसी दिन स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा जो ग्रुप बी की अन्य टीमें हैं।

यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने कुछ इस तरह दी टीम इंडिया को बधाई

श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में हैं जिनके मुकाबले अगले दिन अबु धाबी में होंगे। राउंड-1 मुकाबले 22 अक्टूबर तक चलेंगे और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 स्टेज में जाएंगी। सुपर-12 के मैच 23 अक्टूबर से होंगे जहां ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा और दोनों टीमें अपने पहले टी 20 खिताब के लिए अभियान की शुरूआत करेंगे।

पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट टीमें, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का सामना इसी दिन दुबई में होगा। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 30 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। इस ग्रुप के मैचों का समापन छह नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और विंडीज तथा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में होने वाले मुकाबले से होगा।

ग्रुप 2 की शुरूआत भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले से होगी। इसके बाद पाकिस्तान का सामना 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। '

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माना, भारत के निचलेक्रम को हल्के में लेने की हुई उनसे भूल

सुपर-12 ग्रुप में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर से करेगा जहां पहले राउंड के ग्रुप बी के विजेता के साथ उसका मैच होगा। इसके ग्रुप चरण के मुकाबले भारत और राउंड-1 की ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर मौजूद टीम के साथ मैच के साथ खत्म होंगे।

पहला सेमीफाइनल मैच अबु धाबी में 10 नवंबर, दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर और फाइनल मुकाबला दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा। सभी तीन मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement