Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी के टेस्ट करियर पर लगा पूर्ण विराम, सफेद जर्सी में आखिरी बार आया नजर

इस खिलाड़ी के टेस्ट करियर पर लगा पूर्ण विराम, सफेद जर्सी में आखिरी बार आया नजर

श्रीलंका के अनुभवी प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल लिया है। वह पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 22, 2025 9:56 IST, Updated : Jun 22, 2025 9:56 IST
Angelo Mathews
Image Source : GETTY एंजेलो मैथ्यूज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से रनों की बरसात देखने को मिली। बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शान्तो ने दोनों पारियों में शतक लगाए। वहीं श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने दमदार सेंचुरी जड़ी। मैच ड्रॉ होने के साथ ही एंजेलो मैथ्यूज के सुनहरे टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लग गया। वह संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर चुके थे।

एंजेलो मैथ्यूज ने कही ऐसी बात

मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि जब से मैंने अपने संन्यास की घोषणा की है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे कितना प्यार मिल रहा है। मैं निश्चित रूप से अभिभूत हूं। मैं उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा है। इसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव थे। इसके बाद भी मैं यह सब करने में सफल हो सका। टेस्ट क्रिकेट मुझे खेलना पसंद है और उस फॉर्मेट से संन्यास लेना भावुक कर देने वाला है। अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ी आगे बढ़कर श्रीलंका को जीत दिलाएं। अब हमारे ड्रेसिंग रूम  में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। पथुम निसांका ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतना और ऑस्ट्रेलिया को घर पर 3-0 से हराना पूरी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी। कोचों और मेरे साथ रहने वाले सभी फैंस ने जो प्यार दिया। उसके लिए शुक्रिया।

श्रीलंकाई टीम के लिए खेले 100 से ज्यादा टेस्ट मैच

एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने लंकाई टीम के लिए 119 टेस्ट मैचों में कुल 8214 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने 33 टेस्ट विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा वह श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में कमान संभाली, जिसमें से टीम ने 13 में जीत हासिल की और 15 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 6 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

नजमुल ने दोनों पारियों में लगाए शतक

बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका ने पहली पारी में 485 रन बनाए। दूसरी पारी में नजमुल हसन शान्तो ने अपने शतक की वजह से पारी जल्दी घोषित नहीं की और बांग्लादेश की टीम ने 285 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम 72 रन ही बना पाई। फिर बारिश ने खलल डाला। इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। नजमुल ने पहली पारी में 148 रन और दूसरी पारी में 125 रन बनाए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement