Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2025 से टीम का बड़ा ऐलान, इस भारतीय प्लेयर को बनाया गया कप्तान

WPL 2025 से टीम का बड़ा ऐलान, इस भारतीय प्लेयर को बनाया गया कप्तान

WPL 2025 के लिए यूपी वारियर्स की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है। उन्होंने टीम इंडिया की एक स्टार खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 09, 2025 04:46 pm IST, Updated : Feb 09, 2025 04:46 pm IST
WPL 2025- India TV Hindi
Image Source : BCCI / WPL यूपी वारियर्स की टीम

यूपी वॉरियर्स ने 2025 महिला प्रीमियर लीग (WPL) से पहले भारत की सीनियर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को अपनी नई कप्तान नियुक्त किया है। इस बदलाव का कारण था कि पहले दो सीजन में टीम की नियमित कप्तान एलिसा हीली ने घोषणा की थी कि वह महिला टी20 विश्व कप 2024 और महिला एशेज के बाद अपने पैर की चोट का इलाज करवाने के लिए कुछ महीनों का ब्रेक लेंगी। इसके चलते वॉरियर्स को कप्तान बदलने का निर्णय लेना पड़ा।

सौंपी गई कप्तानी

दीप्ति शर्मा इस नए कप्तानी के अवसर के लिए उत्सुक थीं, और अफवाहें थीं कि वह टीम में बदलाव की तलाश कर रही थीं ताकि नेतृत्व की भूमिका पा सकें। हालांकि, हीली की चोट के कारण दीप्ति शर्मा को वॉरियर्स की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। पिछले दो सीजन में दीप्ति शर्मा आधिकारिक तौर पर हीली की डिप्टी थीं और उन्हें स्टैंड-इन कप्तान बनाए जाने की उम्मीद थी।

शर्मा की कप्तानी के कारण वॉरियर्स को अपने विदेशी खिलाड़ियों को चुनने में थोड़ी अधिक स्वतंत्रता मिली है। टीम में चारमरी अथापथु, सोफी एक्लेस्टोन और ताहलिया मैकग्राथ की जगह तय है, जबकि चिनेल हेनरी (जो हीली की जगह टीम में शामिल हुईं हैं), अलाना किंग और ग्रेस हैरिस भी विकल्प के रूप में मौजूद हैं।

इस दिन खेलेगी पहला मैच

यूपी वॉरियर्स ने 2023 में उद्घाटन सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया था, लेकिन पिछले सीजन में वे शीर्ष तीन में जगह बनाने में विफल रहे। इस बार, वॉरियर्स 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब यूपी वॉरियर्स लखनऊ में अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे। बीआरएसएबीवी इकाना स्टेडियम में वॉरियर्स के चार मैच निर्धारित हैं, जिनमें से तीन मैच 3, 6 और 8 मार्च को खेले जाएंगे।

WPL 2025 के लिए यूपी वारियर्स टीम:  दीप्ति शर्मा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, चमारी अथापथु, अलाना किंग, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री, अंजलि सरवानी, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, अरुशी गोयल और क्रांति गौड़

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement