Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Dream11 South Africa vs India 3rd ODI: यहां देखें दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे वनडे की ड्रीम 11 टीम

South Africa vs India 3rd ODI Dream11 Predictions: पहले 2 वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया की नजरें आखिरी वनडे में अफ्रीकी टीम को हराकर क्लीन स्वीप से बचने की होगी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 22, 2022 16:27 IST
भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार यानी 23 जनवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा। पहले दो वनडे मैचों में मिली हार के बाद भारतीय टीम की नजरें टूर्नामेंट में सूपड़ा साफ होने से बचने की होगी। टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 से हार के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज भी हार चुकी है। इस मुकाबले में दोनों टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक कुल 36 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इनमें से टीम को 10 मैच में को जीत मिली है, जबकि 24 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं 2 मैच बेनतीजा रहा है।

आइये जानते हैं कि तीसरे वनडे की फैंटसी टीम में किन XI खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। किस खिलाड़ी को कप्तान और किसे उपकप्तान बनाकर आप ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं। 

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक और ऋषभ पंत।

बल्लेबाज: शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान),  रस्सी वैन डेर ड्यूसेन(उपकप्तान) और तेम्बा बावूमा
ऑलराउंडर: शार्दुल ठाकुर 
गेंदबाज: केशव महाराज, जसप्रीत बुमराह और लुंगी नगिडी।

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत 

लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, दीपक चाहर

दक्षिण अफ्रीका
एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, कैइल वेरेन, जानेमन मलान, आदिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज( बैकअप- नवदीप सैनी)।

दक्षिण अफ्रीकी टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान) केशव महाराज (उपकप्तान) क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वायने पर्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेन। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement