
IPL 2025: GT vs PBKS Live Score: आईपीएल 2025 का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने 11 रनों से इस मैच को अपने नाम किया और जीत के साथ सीजन का आगाज किया है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। पंजाब की तरफ से श्रेयस अय्यर 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं शशांक ने भी 16 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। गुजरात के सभी गेंदबाज इस मैच में महंगे साबित हुए। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बन सकी। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं उनके अलावा जोस बटलर ने 54 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए।