Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. GT vs PBKS: पंजाब किंग्स की टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत, गुजरात टाइटंस को 11 रनों से दी मात

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स की टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत, गुजरात टाइटंस को 11 रनों से दी मात

GT vs PBKS: IPL 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 243 रन बनाए थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 25, 2025 17:56 IST, Updated : Mar 25, 2025 23:25 IST
GT vs PBKS
Image Source : GETTY GT vs PBKS

IPL 2025: GT vs PBKS Live Score: आईपीएल 2025 का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने 11 रनों से इस मैच को अपने नाम किया और जीत के साथ सीजन का आगाज किया है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए। पंजाब की तरफ से श्रेयस अय्यर 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं शशांक ने भी 16 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली। गुजरात के सभी गेंदबाज इस मैच में महंगे साबित हुए। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बन सकी। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं उनके अलावा जोस बटलर ने 54 रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए।

यहां देखें इस मैच का लाइव स्कोर

Latest Cricket News

IPL 2025: GT vs KKR Live Score

Auto Refresh
Refresh
  • 11:23 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    पंजाब किंग्स ने जीता मैच

    सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से मात दी।

  • 11:16 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    शेरफेन रदरफोर्ड हुए आउट

    गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर शेरफेन रदरफोर्ड 28 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया।

  • 11:05 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    बटलर का अर्धशतक

    जोस बटलर ने इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर किया। वह 32 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यांसिन ने आउट किया। गुजरात को यहां से जीत के लिए 12 गेंदों में 45 रन बनाने होंगे।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर

    16 ओवर का खेल खत्म होने के बाद गुजरात ने 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं। बटलर 46 और रदरफोर्ड 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    साई सुदर्शन हुए आउट

    साई सुदर्शन इस मैच में 41 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। 

  • 10:26 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    12 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर

    12 ओवर का खेल खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 40 गेंदों में 74 रन बनाकर जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं। वहीं जोस बटलर ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए हैं।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    साई सुदर्शन का अर्धशतक

    साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 30 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया है। यह आईपीएल में उनका सातवां अर्धशतक है।

  • 10:04 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर

    7 ओवर का खेल खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 36 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं, वहीं जोस बटलर 3 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर

    दो ओवर का खेल खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 14 और शुभमन गिल 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। 

  • 9:17 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    गुजरात के सामने 244 रनों का टारगेट

    पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 244 रन का टारगेट रखा है। अय्यर 97 और शशांक 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • 9:00 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    प्रसिद्ध कृष्णा का महंगा ओवर

    प्रसिद्ध कृष्णा के स्पेल के तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर ने जड़ दिए 24 रन। इस ओवर में उन्होंने 3 छक्के एक चौका और एक डबल लिया।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    पंजाब किंग्स की आधी टीम लौटी पवेलियन

    पंजाब किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मार्कस स्टोइनिस के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा है, वो 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आर साई किशोर ने अरशद खान के हाथों कैच आउट करवाया।

  • 8:36 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    अय्यर का अर्धशतक

    श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 27 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह 28 गेंदों में 57 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

  • 8:34 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    अय्यर अर्धशतक के करीब

    श्रेयस अय्यर इस मैच में अब तक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 23 गेंदों में 44 रन बना लिए हैं। 13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन हैं।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    11वें ओवर में आर साई किशोर ने लिए 2 विकेट

    अपने स्पेल के दूसरे ओवर में आर साई किशोर ने 1 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई और ग्लेन मैक्सवेल को लगातार दो गेंदों में आउट किया। 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन है।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर

    9 ओवर का खेल खत्म होने के बाद पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। अय्यर 16 गेंदों में 28 और अजमतुल्लाह 7 गेंदों में 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    प्रियांश आर्या लौटे पवेलियन

    प्रियांश आर्या 23 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद खान ने साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करवाया। अपनी इस पारी के दौरान आर्या ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। 

  • 8:01 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स

    6 ओवर का खेल खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। अय्यर 8 गेंदों में 18 और आर्या 20 गेंदों में 42 रन बनाकर अच्छी बैटिंग कर रहे हैं।

  • 7:53 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    श्रेयस की आक्रामक बल्लेबाजी

    श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आए हैं। उन्होंने आते ही आक्रामक रूप धारण कर लिया है। वह 5 गेंदों में 14 रन बनाकर अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 42/1 है।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका

    पंजाब किंग्स की टीम को पहला झटका लगा है। प्रभसिमरन इस मैच में 8 गेंदों में 5 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। पंजाब का स्कोर फिलहाल 28/1 है।

  • 7:37 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    एक ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर

    पंजाब किंग्स ने 1 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं। प्रियांश आर्या 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं, वहीं प्रभसिमरण सिंह अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।

  • 7:11 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI

    प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

     
     
  • 7:10 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI

    शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

     
     
  • 7:04 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    GT vs PBKS: टॉस अपडेट

    गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    GT vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड

    आईीपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को दो मुकाबलों में जीत मिली है।

  • 6:25 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    पंजाब किंग्स का स्क्वॉड

    जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्या, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश।

     

  • 5:58 PM (IST) Posted by Hitesh Jha

    IPL 2025: गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड

    जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement