Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2025 में ऐसा करने वाली अकेली टीम है भारत, इस देश का भी खेल हुआ खराब

एशिया कप 2025 में ऐसा करने वाली अकेली टीम है भारत, इस देश का भी खेल हुआ खराब

Asia Cup: एशिया कप में अब सुपर 4 के मैच शुरू हो चुके हैं। यहां श्रीलंका को अपने ही मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन भारतीय टीम अभी तक अपराजित है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 21, 2025 06:34 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 06:34 pm IST
team india- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अब लीग चरण से बात आगे बढ़ चुकी है। वैसे तो इस साल टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन अब चार टीमें बाहर हो चुकी हैं और बाकी बची चार ही टीमें खिताब की दावेदार हैं। यानी इन्हीं में से कोई एक टीम ट्रॉफी लेकर जाएगी। इस बीच खास बात ये है कि भारत इस साल के एशिया कप में अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। अब टीम का सुपर 4 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खेलती हुई नजर आएगी। टीम का लक्ष्य सीधे फाइनल में एंट्री कर खिताब पर अपना नाम लिखवाना है। 

सुपर 4 के पहले ही मैच में हार गई श्रीलंका की टीम

बात पहले एशिया कप 2025 के लीग फेज की करते हैं। आठ टीमों में से केवल 4 ही टीमें अगले राउंड में गई हैं। लेकिन इसमें से केवल दो ही टीमें ऐसी थीं, जो सभी तीन तीन मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंची थीं। पहली टीम इंडिया और दूसरी श्रीलंका की टीम। इन टीमों ने छह अंकों के साथ अगले राउंड में अपनी जगह पक्की की थी। लेकिन जैसे ही सुपर 4 में श्रीलंका का पहला मुकाबला बांग्लादेश से हुआ, वहां टीम गच्चा खा गई। यानी टीम का तीन मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया और अब टीम फाइनल में कैसे जाएगी, इसको लेकर भी संकट खड़ा हो गया है। 

भारतीय टीम नहीं हारी है अभी तक एक भी मैच

बात अगर बांग्लादेश की करें तो बांग्लादेश की टीम लीग चरण के तीन में से दो ही मैच जीतकर सुपर 4 में चली गई थी। लेकिन टीम ने सुपर 4 के पहले ही मैच में श्रीलंका को हराकर ये बता दिया है कि वे फाइनल में जाने के लिए खेल रहे हैं। लेकिन बात अगर भारत की करें तो टीम ने हालांकि अभी तक सुपर 4 का कोई मैच खेला तो नहीं है, लेकिन इससे पहले तक टीम ने तीन के तीन मैच अपने नाम किए हैं। रविवार यानी 21 सितंबर की शाम को दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी, जहां भारत का पलड़ा काफी ज्यादा भारी माना जा रहा है। 

भारत के सामने फिसड्डी है पाकिस्तान की टीम

भारत की टीम वैसे भी पाकिस्तान पर काफी ज्यादा भारी है। जब एशिय कप 2025 के लीग चरण में दोनों टीमें टकराई थीं, उस वक्त भी ये साफ हो गया था। 14 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने करीब करीब एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया था। जिस मैच को भारत ने सात विकेट से अपने नाम किया था, उसमें कहीं भी नहीं लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम कहीं भी टक्कर दे रही है। हो ना हो ऐसा ही 21 सितंबर को होने वाले सुपर 4 के मैच में भी हो जाए। अब देखना होगा कि पाकिस्तानी टीम कुछ तैयारी करके मैदान में उतरती है या फिर पिछले मैच की ही तरह फिसड्डी साबित होती है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK Cricket Score Live

अर्शदीप सिंह के बाद अब हार्दिक पांड्या रचेंगे इतिहास, देखता रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement