Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: SRH के पास है धुरंधर खिलाड़ियों की फौज, पहले मैच में ऐसी हो सकती है उनकी प्लेइंग XI

IPL 2025: SRH के पास है धुरंधर खिलाड़ियों की फौज, पहले मैच में ऐसी हो सकती है उनकी प्लेइंग XI

IPL 2025, SRH Predicted PLAYING XI: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच हैदरबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 17, 2025 18:35 IST, Updated : Mar 17, 2025 18:46 IST
Sunrisers Hyderabad
Image Source : PTI सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पिछले आईपीएल सीजन में टीम के शानदार प्रदर्शन के पीछे का कारण उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी थी। आईपीएल 2024 में लगभग हर मैच में SRH के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी। आगामी सीजन के लिए उन्होंने अपने बैटिंग के साथ-साथ अपनी बॉलिंग लाइन अप को भी मजबूत किया है। इसी बीच आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले हम आपको बताएंगे कि 2025 के पहले मैच के लिए SRH की बेस्ट प्लेइंग XI क्या हो सकती है। हैदराबाद इस सीजन अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

SRH की टीम में हैं धुरंधर बल्लेबाज

IPL 2025 के लिए SRH की ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं होगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी, जिसके बदौलत SRH ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए थे। इस सीजन जितनी खतरनाक उनकी ओपनिंग जोड़ी है, उतना ही खतरनाक उनका मिडिल ऑर्डर भी दिखरहा है। ईशान किशन, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन की तिकड़ी किसी भी पिच और किसी भी विपक्षी बॉलिंग अटैक को तहश-नहश करने का दमखम रखती है। किशन को SRH ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था और बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। रेड्डी और क्लासेन ने पिछले सीजन में टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेली थी और इस बार भी वे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। वहीं नीचले क्रम में पैट कमिंस भी जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

SRH के पास है अनुभवी गेंदबाजी लाइन अप

गेंदबाजी की बात करें तो उनके पास पैट कमिंस और हर्षल पटेल हैं, जो निश्चित रूप से हर मैच में अपने चार ओवर का कोटा पूरा करते हुए नजर आएंगे। उनके लाइन-अप में गेंदबाज मोहम्मद शमी, एडम जम्पा और जयदेव उनादकट और सिमरजीत सिंह भी हैं। शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग पक्की मानी जा रही है। वहीं पिच और परिस्थिति को देखते हुए SRH एडम जम्पा या राहुल चाहर में से किसी एक को मौका दे सकती है। वहीं उनका चौथा गेंदबाज जयदेव उनादकट या सिमरजीत सिंह में से कोई एक हो सकता है।

SRH की संभावित बेस्ट प्लेइंग XI:  ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट/सिमरजीत सिंह

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड

ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: तीन रिकॉर्ड जो एमएस धोनी इस सीजन कर सकते हैं अपने नाम, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी

IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस बार होगा ये अहम बदलाव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement