Friday, March 29, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022 Prize Money: इंग्लैंड की टीम पर हुई करोड़ों की वर्षा, टीम इंडिया को भी मिली इतनी रकम

T20 World Cup 2022 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार इंग्लैंड ने ट्राफी जीता।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 13, 2022 18:11 IST
England Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES England Cricket Team

T20 World Cup 2022 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्राफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट जीतने के साथ इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया गया। यह प्राइज मनी विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा दिया गया।

विश्व विजेता इंग्लैंड के अलावा रनर अप टीम यानी पाकिस्तान को विजेता की आधी राशी यानी 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों यानी भारत और न्यूजीलैंड को 4-4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए। साथ ही सुपर-12 में हर मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिले। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार अमेरिकी डॉलर दिए गए। यही प्राइज मनी का फॉर्मेट पिछले वर्ल्ड कप में (2021 में) भी इस्तेमाल किया गया था।

प्राइज मनी का पूरा ब्रेकअप देखें यहां?

प्राइज प्रकार

प्राइज की संख्या 

प्राइज मनी (US$)

टोटल (US$)

विनर (इंग्लैंड)

1

1.6 मिलियन/16 लाख

1.6 मिलियन/16 लाख

रनर अप (पाकिस्तान)

1

8 लाख

8 लाख

सेमीफाइनल (हारने वाली टीमें)

2

4 लाख

8 लाख

सुपर 12 में हर मैच जीतने पर

30

40 हजार

12 लाख/1.2 मिलियन

सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमें

8

70 हजार

5.6 लाख

क्वालीफायर में हर मैच जीतने पर

12

40 हजार

4.8 लाख

क्वालीफायर से बाहर होने वाली टीमें

4

40 हजार

1.6 लाख

फाइनल मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टारगेट को 19 ओवर में चेज कर लिया। इस मैच में सैम करन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement