Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 की टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच यूथ वनडे सीरीज का पहला मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जा रहा है। इस सीरीज के लिए आयुष म्हात्रे को आराम दिया गया है, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। बतौर कप्तान यह वैभव सूर्यवंशी के लिए पहला मैच था, लेकिन इस मैच में वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
11 रन बनाकर आउट हो गए वैभव सूर्यवंशी
सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आरोन जॉर्ज 5 रन और कप्तान वैभव सूर्यवंशी 11 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव से हर मैच में टीम को काफी उम्मीदें रहती है, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला। वह 12 बॉल पर दो चौकों की मदद से सिर्फ 11 रन बना पाए।
अंडर19 वर्ल्ड कप के नजरिए से ये सीरीज है काफी अहम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारतीय अंडर 19 टीम के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के नजरिए से अहम सीरीज मानी जा रही है। इस सीरीज के बाद टीम सीधे वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएगी। ऐसे में इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम मैनेजमेंट अपना सही कॉम्बिनेशन की तलाश करना चाहेगी। वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम इंडिया इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहेगी और मजबूत तैयारी के साथ वर्ल्ड कप में उतरने का लक्ष्य रखेगी।
एशिया कप में ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी इंडिया अंडर 19 की टीम
टीम इंडिया इससे पहले अंडर 19 एशिया कप में खेलती हुई नजर आई थी। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन खिताबी जंग में उन्हें पाकिस्तान की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। उस फाइनल मैच में भी वैभव कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। अब आने वाले मैचों में वैभव जरूर एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
भारत U19 (प्लेइंग XI): आरोन वर्गीस, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल
दक्षिण अफ्रीका U19 (प्लेइंग इलेवन): जोरिक वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, बैंडिले मबाथा, लेथाबो फाहलामोहलाका (विकेटकीपर), जे जे बैसन, बयांदा मजोला, एनटांडो सोनी
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, अब नजरें क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर