Thursday, March 28, 2024
Advertisement

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया बहुमंजिला स्टेडियम का उद्घाटन

चौटाला ने कहा कि यह उनका सपना है कि वह इस तरह का स्टेडियम राज्य के बाकी शहरों में भी बनाएं।

IANS Reported by: IANS
Published on: July 05, 2020 19:01 IST
Dushyant Chautala- India TV Hindi
Image Source : PTI Dushyant Chautala

चंडीगढ़| हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को सिरसा में पहले बहुमंजिला स्टेडियम का उद्घाटन किया। चौटाला ने बताया कि स्पोटर्स कॉम्पलेक्स की लागत तीन करोड़ रुपये है। यह युवा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करेगा और वो खेल में आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित होंगे।

चौटाला ने कहा कि यह उनका सपना है कि वह इस तरह का स्टेडियम राज्य के बाकी शहरों में भी बनाएं।

उन्होंने अपने फंड से सिरसा क्लब को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। इसके बाद चौटाला ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार कोविड-19 को लेकर पूरी तरह से सचेत है और इसे रोकने के लिए कई प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़े : लतीफ़ ने बताया, शायद! इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से यूनिस ने कोच की गर्दन पर रखा चाक़ू

उन्होंने कहा कि एंटीबॉडी टेस्ट तीन जिलों में कराए गए हैं और यह सुविधा जल्द ही हरियाणा के बाकी के जिलों में पहुंच जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement