Friday, April 26, 2024
Advertisement

सिरी ए : दूसरे स्थान पर रहने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखते हुए लाजियो ने ब्रेसिया को हराया

काइरो इमोबाइल ने बुधवार को लाजियो की ओर से सत्र का 35वां गोल दागा जिससे उनके सत्र का शीर्ष गोल स्कोरर बनने की संभावना बढ़ गई है।  

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 30, 2020 11:11 IST
Serie A: Lazio defeated Brescia, keeping alive his hopes of finishing second- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMGES Serie A: Lazio defeated Brescia, keeping alive his hopes of finishing second

मिलान। लाजियो ने सिरी ए फुटबॉल लीग में दूसरे स्थान पर रहने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखते हुए निचली लीग में खिसक चुकी ब्रेसिया को 2-0 से हराया। काइरो इमोबाइल ने बुधवार को लाजियो की ओर से सत्र का 35वां गोल दागा जिससे उनके सत्र का शीर्ष गोल स्कोरर बनने की संभावना बढ़ गई है।

उन्होंने यूवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर चार गोल की बढ़त बना रखी है। इमोबाइल साथ ही सिरी ए सत्र में सर्वकालिक सर्वाधिक 36 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी से एक गोल दूर हैं। 

यह रिकॉर्ड नापोली के गोंजालो हिगुएन के नाम दर्ज है जिन्होंने 2015-16 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

इमोबाइल के अलावा जोकिन कोरिया ने टीम की ओर से दूसरा गोल दागा। 

लाजियो के अटलांटा के बराबर अंक हो गए है जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से एक स्थान पीछे है। अंतिम दौर के मुकाबले में अटलांटा का सामना इंटर मिलान से होगा जबकि लाजियो को नापोली से भिड़ना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement