Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ाई

एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय महासंघ के अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक है। मूल्यांकन किया जाएगा लेकिन कई की नौकरियां खतरे में हैं। ’’   

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 02, 2020 12:37 IST
The postponement of Tokyo Olympics upset financial condition of sports federations - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES The postponement of Tokyo Olympics upset financial condition of sports federations 

लुसाने। कोरोना के कहर के कराण  अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की वित्तीय स्थिति प्रभावित हो रही है। इस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित और खेल गतिविधियां ठप्प हो चुकी है। कई ऐसे खेल हैं जो ओलंपिक का हिस्सा हैं और अपनी कमाई के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से हर चार साल में मिलने वाली धनराशि पर निर्भर हैं। 

एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय महासंघ के अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति तनावपूर्ण और निराशाजनक है। मूल्यांकन किया जाएगा लेकिन कई की नौकरियां खतरे में हैं। ’’ 

टोक्यो ओलंपिक में 28 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों को उपस्थित होना था और उन्हें आईओसी से पर्याप्त धनराशि मिलनी थी। लेकिन खेलों के 2021 तक स्थगित होने से उन्हें अभी यह धनराशि नहीं मिल पाएगी। 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक ग्रीष्म खेलों के संघ के महासंघ (एएसओआईएफ) के महासचिव एंड्रयू रेयान ने कहा,‘‘हमारे कई अंतरराष्ट्रीय महासंघ हैं जिनके पास पर्याप्त धनराशि जमा है लेकिन अन्य महासंघ अलग तरह के व्यावसायिक ढांचे पर चलते हैं। उनकी आय का स्रोत प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं हैं जो कि निलंबित हैं। अगर उनके पास पर्याप्त धनराशि जमा नहीं होगी तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।’’

अंतरराष्ट्रीय महासंघों में धन वितरण के लिये एएसओआईएफ ही जिम्मेदार होता है। टोक्यो खेलों में शामिल किये गये कराटे, सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, क्लाइंबिंग तथा बेसबाल-सॉफ्टबाल यह धनराशि पाने के पात्र नहीं हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement