Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंची मनिका बत्रा, मानव ठक्कर का भी जीत से आगाज

वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंची मनिका बत्रा, मानव ठक्कर का भी जीत से आगाज

वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन आगाज किया है। मनिका बत्रा और मानव ठक्कर ने जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 19, 2025 12:52 IST, Updated : May 19, 2025 12:52 IST
Table Tennis
Image Source : PTI मनिका बत्रा

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने 18 मई को दोहा में सीधे गेम में जीत के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि मानव ठक्कर ने भी अपने सिंगल्स अभियान की आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की। 22वीं वरीयता प्राप्त मनिका ने वूमेन्स सिंगल्स मुकाबले में नाइजीरिया की फातिमा बेलो पर 4-0 (11-5, 11-6, 11-8, 11-2) से शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला सिर्फ 24 मिनट तक चला। अंतिम 64 दौर में उनके सामने कोरिया की पार्क गाहियोन की चुनौती होगा।  

भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त मेन्स सिंगल्स खिलाड़ी ठक्कर ने भी शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में न्यूजीलैंड के टिमोथी चोई को 4-1 (11-3, 11-8, 6-11, 11-7, 14-12) से हराया। 18 साल के अंकुर भट्टाचार्जी का सफर हालांकि शुरुआती दौर में खत्म हो गया। वह मेन्स सिंगल्स में हांगकांग के लैम सियू हैंग से 1-4 (11-4, 7-11, 9-11, 10-12, 8-11) से हार गये। 

डबल्स मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त मानुष शाह और दीया चिताले की जोड़ी ने अल्जीरिया के मेहदी बौलोसा और मालिसा नासरी पर 3-0 (11-2, 11-7, 11-6) से एकतरफा जीत दर्ज की। हरमीत देसाई और जी साथियान की मेन्स डबल्स की जोड़ी को हालांकि ऑस्ट्रिया के मैसीज कोलोडिजिक और मोल्दोवा के व्लादिस्लाव उर्सु से 1-3 (9-11, 12-10, 14-16, 10-12) से हार का सामना करना पड़ा। 

देसाई को मिक्स्ड डबल्स में भी यशस्विनी घोरपड़े के साथ मिलकर हार का सामना करना पड़ा। 14वीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी फ्रांस के थिबॉल्ट पोरेट और लीना होचार्ट के खिलाफ 2-0 की बढ़त का फायदा उठाने में विफल रही। भारतीय जोड़ी ने तीन मैच प्वाइंट भी गंवाते हुए 2-3 (11-8, 11-6, 10-12, 8-11, 10-12) से हार गई।

(PTI Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement