Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. कुरुक्षेत्र
  4. Kurukshetra | Aurangzeb का सबसे बड़ा गुनाह आ गया सामने | Shri Krishna Janmabhoomi | Survey
Updated on: May 27, 2022 21:01 IST

Kurukshetra | Aurangzeb का सबसे बड़ा गुनाह आ गया सामने | Shri Krishna Janmabhoomi | Survey

मथुरा की विवादित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद जमीन विवाद को लेकर एक तरफ जहां कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक और याचिका दायर की गई है। इस नई याचिका में मथुरा के सिविल जज कोर्ट में कहा गया है कि 1670 में औरंगजेब ने जब मथुरा में श्रीकृष्ण का मंदिर तोड़ा था, उसके बाद वहां पर मौजूद मूर्तियां और बेशकीमती सामान लेकर वो आगरा के लाल किले में चला गया था। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि आगरा में बेगम की मस्जिद की सीढ़ियों में मथुरा से चुराकर लाई गई मूर्तियां दबा दी गईं। ऐसा करने के पीछे औरंगजेब की मंशा थी कि जो भी मस्जिद में जाए। वहां की सीढ़ियों पर उसके पैर पड़ें और मूर्तियों का अपमान हो।#Aurangzeb #ShriKrishnaJanmabhoomi #SriKrishnaJanmabhoomi

Advertisement