Kahani Kursi Ki: संभल में होली और जुमा..आज किसका रंग जमेगा?
Updated on: March 14, 2025 18:25 IST
Kahani Kursi Ki: संभल में होली और जुमा..आज किसका रंग जमेगा?
होली के मौके पर हर तरफ रंग बरस रहे हैं-- गांव-गांव शहर-शहर होली की टोली घूम रही है-- अबीर और गुलाल उड़ रहे हैं... इधर जुमे की नमाज़ का वक्त भी हो गया है--- नमाज़ी नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिदों की तरफ बढ़ रहे हैं.. ऐसे में यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है