Muqabla : औरंगज़ेब प्रेम का 'बुख़ार'...योगी देंगे उतार?
Updated on: March 05, 2025 22:44 IST
Muqabla : औरंगज़ेब प्रेम का 'बुख़ार'...योगी देंगे उतार?
औरंगजेब प्रेम पर महाराष्ट्र के बाद अब यूपी का सियासी पारा हाई है. महाराष्ट्र के सपा विधायक अबु आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. तो दूसरी तरफ औरंगजेब का मुद्दा यूपी विधानसभा पहुंच गया. योगी आदित्यनाथ ने सदन में अबु आजमी के बयान पर जोरदार पलटवार किया.