Published : Jan 23, 2024 11:06 pm IST, Updated : Jan 23, 2024 11:53 pm IST
केजरीवाल के सवाल पर करपात्री जी महाराज का English में जवाब, बजने लगी तालियां!
देश में इस वक्त रामलहर चल रही है...हर कोई राम भक्ति में लीन है...एक तरफ देश दुनिया से भक्तों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ विपक्ष को भी ये समझ आ गया है कि मंदिर से दूरी बनाकर वो अपना ही नुकसान कर बैठे हैं...यही वजह है कि अब तमाम मोदी विरोधी भी मंदिरों का रूख करने लगे हैं.