Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. यूपी चुनाव 2022: शिकोहाबाद में दलबदलू नेताओं को उम्मीदवार घोषित करने से किसे होगा फायदा?
Updated on: January 24, 2022 14:20 IST

यूपी चुनाव 2022: शिकोहाबाद में दलबदलू नेताओं को उम्मीदवार घोषित करने से किसे होगा फायदा?

Uttar Pradesh के Firozabad District की Shikohabad Assembly Constituency में किसान सबसे अधिक हैं. किसी जमाने में शिकोहाबाद इलाके को क्राइम बेल्ट के नाम से जाना जाता था. लेकिन बीते कुछ दिनों से यहां अपराध में कफी कमी आई है. 2017 में Dr. Mukesh Verma ने BJP की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन 2022 के चुनाव से पहले ही उन्होंने पाला बदल लिया और सपा में शामिल हो गए. वहीं BJP ने शिकोहाबाद विधानसभा सीट से सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक Omprakash Verma को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. शिकाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में Yadav बिरादरी के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इस बार शिकोहाबाद विधानसभा सीट के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होगी. चुनाव में किसका डंका बजेगा यह तो नतीजों में पता चल ही जाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.
Advertisement