Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बेंजामिन नेतन्याहू, IDF चीफ ऑफ स्टाफ ने ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से की मुलाकात, क्या ईरान पर हमला करेगा अमेरिका?

बेंजामिन नेतन्याहू, IDF चीफ ऑफ स्टाफ ने ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से की मुलाकात, क्या ईरान पर हमला करेगा अमेरिका?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, आईडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ समेत अन्य कई नेताओं ने आज ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 20, 2025 20:41 IST, Updated : Jun 20, 2025 21:16 IST
Netanyahu IDF chief lead meeting with top US officials as Trump mulls attack on Iran
Image Source : PTI बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल और ईरान के बीच पिछले कुछ दिनों से लड़ाई जारी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, रक्षा मंत्री इजराइल काट्स, सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और अन्य इजरायली अधिकारियों ने गुरुवार की रात डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ शामिल थे। बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने द जेरूसलम पोस्ट को ये जानकारी दी। बता दें कि यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब अमेरिका इस बात पर विचार कर रहा है कि ईरान के खिलाफ हमलों में इजरायल का साथ दिया जाए या नहीं। 

ईरान पर हमला करेगा अमेरिका? ट्रंप लेंगे फैसला

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह दो सप्ताह के भीतर इस बारे में निर्णय लेंगे कि अमेरिका ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल होगा या नहीं। बीते दिनों व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ट्रंप के हवाले से बताया कि दो हफ्तों के अंदर ये फैसला ले लिया जाएगा। ट्रंप को अब भी इस बात की ‘पर्याप्त’ संभावना दिखती है कि बातचीत के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजरायल की मांगें पूरी हो सकती हैं। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट द्वारा की गई घोषणा में राष्ट्रपति द्वारा ईरान को दी गई चेतावनी की समयसीमा बढ़ा दी गई है। 

नेतन्याहू क्या बोले?

लेविट ने ट्रंप के हवाले से कहा, “निकट भविष्य में ईरान के साथ बातचीत होने या न होने की पर्याप्त संभावना है और इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हमला करना है या नहीं, इस पर मैं अगले दो सप्ताह के भीतर फैसला लूंगा।” वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि इजरायल को मिलने वाली किसी भी मदद का वो स्वागत करते हैं। नेतन्याहू ने कहा कि वो इस लड़ाई के जरिये दुनिया का चेहरा बदल देंगे। इस बीच इस जंग में अब नया मोड़ आता दिख रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो इस जंग में शामिल ना हों। तो वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरान पर इजरायल के हमलों की निंदा की है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement