Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल स्टेशन पर चाकूबाजी, 12 लोग हुए घायल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल स्टेशन पर चाकूबाजी, 12 लोग हुए घायल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल ट्रेन स्टेशन पर आज चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है। इस हमले में 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 24, 2025 10:03 IST, Updated : May 24, 2025 10:03 IST
Knife attack at Hamburg Central Station in Germany 12 people injured police arrested the accused
Image Source : X जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल स्टेशन पर चाकूबाजी

जर्मनी के हैम्बर्ग के सेंट्रल ट्रेन स्टेशन पर आज चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है। जर्मनी के बिल्ड अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम को हैम्बर्ग के सेंट्रल ट्रेन स्टेशन पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो में हमले के सिलसिले में पुलिस द्वारा एक महिला को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर ट्रैक 13 और 14 के बीच प्लेटफॉर्म पर लोगों को चाकू से निशाना बनाया।

चाकूबाजी की घटना में 12 लोग घायल

बिल्ड के अनुसार, तीन पीड़ितों की हालत गंभीर है, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, और छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं। कुछ का घटनास्थल पर ही ट्रेन में इलाज किया गया। हमलावर द्वारा यह हमला क्यों किया गया, इसे लेकर पुलिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हैम्बर्ग पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने मुख्य ट्रेन स्टेशन पर चाकू से कई लोगों को घायल कर दिया।" बता दें कि जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े शहर हैम्बर्ग के डाउनटाउन में स्थित स्टेशन स्थानीय, क्षेत्रीय और लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक प्रमुख केंद्र है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने स्टेशन के कुछ हिस्सों की घेराबंदी कर दी है।

पुलिस कर रही है जांच

जर्मनी में हाल के महीनों में कई हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिनमें चाकू घोंपने की घटनाएं भी शामिल हैं। रविवार को, बीलेफेल्ड के एक बार में चाकू घोंपने की घटना में चार लोग घायल हो गए। हैम्बर्ग हमले की जांच संघीय अभियोजकों द्वारा की जा रही है, क्योंकि संदिग्ध ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने कथित तौर पर जिहादी विश्वास व्यक्त किया था। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कहीं इस तरह की घटना देखने को मिली है। इससे पहले भी दुनियाभर के कई देशों में कभी गोलीबारी तो कभी चाकूबाजी की घटना देखने को मिलती रही हैं।

(इनपुट-भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement