Friday, April 19, 2024
Advertisement

जो बाइडन ने शपथ ग्रहण समारोह के इंतजाम देखने के लिए समिति घोषित की

बाइडन ने अपनी राष्ट्रपति उद्घाटन समिति के सीईओ के तौर पर डेलावेयर राज्य विश्वविद्यालय के अध्यक्ष टॉनी एलेन को नामित किया है और उनके प्रचार के मुख्य संचालन अधिकारी माजू वर्गिज समूह के कार्यकारी निदेशक होंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 30, 2020 21:13 IST
बाइडन ने शपथ ग्रहण समारोह के इंतजाम देखने के लिए समिति घोषित की- India TV Hindi
Image Source : AP बाइडन ने शपथ ग्रहण समारोह के इंतजाम देखने के लिए समिति घोषित की

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उद्धाटन समिति घोषित कर दी है जो शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित इंतजामों को देखेगी। बाइडन और नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले साल 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। 

बाइडन ने अपनी राष्ट्रपति उद्घाटन समिति के सीईओ के तौर पर डेलावेयर राज्य विश्वविद्यालय के अध्यक्ष टॉनी एलेन को नामित किया है और उनके प्रचार के मुख्य संचालन अधिकारी माजू वर्गिज समूह के कार्यकारी निदेशक होंगे। 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इन कार्यक्रमों का प्रारूप अभी तय नहीं है। उद्घाटन समिति ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह उत्सव में सभी अमेरिकियों को शामिल करते हुए इस तरह से काम करेगी कि कोविड-19 का प्रसार नहीं हो और उसकी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement