Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप की धमकी का दिखा असर, मेक्सिको ने अमेरिका से लगी सीमा पर 10,000 सैनिकों को किया तैनात

ट्रंप की धमकी का दिखा असर, मेक्सिको ने अमेरिका से लगी सीमा पर 10,000 सैनिकों को किया तैनात

मेक्सिको ने अमेरिका से सटी सीमा पर सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की डोनाल्ड ट्रंप के साथ बात हुई थी। बातचीत के दौरान शिनबाम ने वादा किया था कि वह सीमा पर नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करेंगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 06, 2025 17:43 IST, Updated : Feb 06, 2025 17:43 IST
मेक्सिको ने अमेरिका से लगी सीमा पर सैनिकों को किया तैनात
Image Source : AP मेक्सिको ने अमेरिका से लगी सीमा पर सैनिकों को किया तैनात

सियुदाद जुआरेज(मेक्सिको): मेक्सिको के ‘नेशनल गार्ड’ सैनिक और सेना के कई ट्रक सियुदाद जुआरेज और टेक्सास के एल पासो को अलग करने वाली सीमा पर बुधवार को देखे गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क लगाने की धमकियों के बाद मेक्सिको ने अपने उत्तरी सीमा पर 10,000 सैनिक भेजे हैं। सियुदाद जुआरेज के बाहरी इलाके में नकाबपोश और हथियारबंद राष्ट्रीय गार्ड के सदस्य अवरोधकों के साथ झाड़ियों के बीच से गुजरते देखे गए। तिजुआना के पास भी सैनिकों की गश्ती देखी गई है। भारी शुल्क लगाने की ट्रंप की घोषणा के बाद यह घटनाक्रम हुआ है। 

राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने किया है वादा

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने वादा किया है कि वह सीमा पर चौकसी बढ़ाने और फेंटेनाइल की तस्करी रोकने के लिए देश के नेशनल गार्ड सैनिकों को करेंगी। पिछले एक साल में अवैध प्रवासन में कमी आने और फेंटेनाइल(दर्द निवारक के रूप में उपयोग की जाने वाली दवा) के अत्यधिक सेवन में उल्लेखनीय गिरावट आने के बावजूद ट्रंप ने सीमा पर आपात स्थिति घोषित कर दी है। 

मेक्सिको ने अमेरिका से लगी सीमा पर सैनिकों को किया तैनात

Image Source : AP
मेक्सिको ने अमेरिका से लगी सीमा पर सैनिकों को किया तैनात

ट्रंप के साथ हुआ है समझौता

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को एक महीने तक टालने और मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए 3,200 किमी लंबे अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सुरक्षा को तुरंत मजबूत करने के लिए एक समझौता किया है। शिनबाम ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा था कि उनकी ट्रंप के साथ फोन पर वार्ता हुई, जिस दौरान दोनों नेता कई समझौतों पर सहमत हुए।

यह भी जानें

मेक्सिको सरकार के एक बयान के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने लैटिन अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, सीमा पर सैनिकों की तैनाती के लिए मेक्सिको सरकार का आभार जताया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस चेक पोस्ट पर हुआ हमला, 3 की मौत; घायल हुए 5 पुलिसकर्मी

ईरान में हिजाब का विरोध? नग्न होकर कार पर चढ़ गई महिला; सड़क पर खूब हुआ ड्रामा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement