Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने इस 'भारतीय' को बनाया अपना विदेश मंत्री, भारत के साथ सुधर सकते हैं रिश्ते

कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने इस 'भारतीय' को बनाया अपना विदेश मंत्री, भारत के साथ सुधर सकते हैं रिश्ते

कनाडा के नये प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने भारतीय मूल के आनंद को अपना नया विदेश मंत्री नामित किया है। उनके इस फैसले भारत-कनाडा के रिश्तों में सुधार की गुंजाइश को बढ़ा दिया है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 14, 2025 7:04 IST, Updated : May 14, 2025 8:29 IST
मार्क कार्नी, कनाडा के नए प्रधानमंत्री।
Image Source : AP मार्क कार्नी, कनाडा के नए प्रधानमंत्री।

टोरंटो: कनाडा के नये प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट में बड़े फेरबदल की घोषणा की, जिसमें भारतीय मूल की अनीता आनंद को उन्होंने अपना नया विदेश मंत्री नामित किया है। उन्होंने यह घोषणा एक नई पुनर्निर्वाचित लिबरल सरकार के गठन के दौरान की। इस साल की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने वाले और पिछले महीने चुनाव जीतने वाले कार्नी ने आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया। उन्होंने मेलानी जोली की जगह ली, जो उद्योग मंत्री बनीं। भारतीय मूल के आनंद को विदेश मंत्री नामित किए जाने से भारत और कनाडा के रिश्तों में सुधार की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

बता दें कि आनंद ने इससे पहले कनाडा के रक्षा मंत्री सहित कई भूमिकाएं निभाई हैं। कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के समय फ़्राँस्वा-फ़िलिप शैम्पेन ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पद बरकरार रखा है, जबकि डोमिनिक लेब्लांक अमेरिकी व्यापार मंत्री बने हुए हैं। कार्नी ने कनाडा के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दिखाए गए आक्रामकता का सामना करने का वादा करके प्रधान मंत्री का पद जीता, जबकि एक अर्थशास्त्री के शांत व्यवहार को बनाए रखा, जिसने कनाडा और यूनाइटेड किंगडम दोनों के केंद्रीय बैंकों का नेतृत्व किया है।

कनाडा ने इसलिए चुनी मजबूत सरकार

पीएम कार्नी ने कहा, "कनाडाई लोगों ने इस नई सरकार को मजबूत जनादेश के साथ चुना है, ताकि वे संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक नया आर्थिक और सुरक्षा संबंध स्थापित कर सकें और सभी कनाडाई लोगों के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण कर सकें।" कार्नी ने बताया कि 27 मई को जब संसद फिर से शुरू होगी, तब किंग चार्ल्स तृतीय कनाडा सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए भाषण देंगे। चार्ल्स कनाडा में राष्ट्राध्यक्ष हैं, जो पूर्व उपनिवेशों के ब्रिटिश राष्ट्रमंडल का सदस्य है। कार्नी ने कनाडा के संस्थापक राष्ट्रों, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस पर जोर दिया है, और कहा है कि लगातार बढ़ते एकीकरण पर आधारित अमेरिका के साथ पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।

नए मंत्रिमंडल में 10 पुराने मंत्रियों का कटा पत्ता

पीएम कार्नी के इस नए मंत्रिमंडल से 10 से अधिक लोगों को हटा दिया गया, जिसमें पूर्व रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर भी शामिल हैं। डेविड मैकगिन्टी सार्वजनिक सुरक्षा से रक्षा में चले गए। कार्नी ने गोल्डमैन सैक्स कनाडा के पूर्व सीईओ टिम हॉजसन को प्राकृतिक संसाधन मंत्री नियुक्त किया। गोल्डमैन सैक्स में 14 साल तक काम करने वाले कार्नी ने कहा है कि वह कनाडा को ऊर्जा "महाशक्ति" बनाना चाहते हैं और बड़ी, "राष्ट्र निर्माण" परियोजनाओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं। पूर्व पत्रकार इवान सोलोमन नए मंत्रियों में से हैं, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता मंत्री के नए पद पर कार्यरत हैं। ट्रूडो के मंत्रिमंडल में भी महिलाएं आधी हैं। कार्नी ने कहा कि नया मंत्रिमंडल कनाडा के लोगों की इच्छा और ज़रूरत के मुताबिक बदलाव लाने के लिए बनाया गया है। लिबरल सरकार अपने चौथे कार्यकाल में है। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement