Monday, June 17, 2024
Advertisement

बिहार: महिला की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में किया तांडव, CHO को पांच मंजिल की छत से नीचे फेंका

नालंदा के बिहार शरीफ के एक निजी हॉस्पिटल में एक महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा हुआ है। यहां मरीज के परिजनों ने एक महिला सीएचओ को 5वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: May 27, 2024 8:50 IST
 bihar woman- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महिला सीएचओ को फेंका

नालंदा: नालंदा के बिहार शरीफ के एक निजी हॉस्पिटल में जमकर हंगामे की बात सामने आई है। यहां एक महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की है और एक महिला सीएचओ को 5वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया है। 

घायल महिला ने क्या कहा?

घायल महिला की पहचान पूनम कुमारी के रूप में हुई है। पूनम को इलाज के लिए देर रात सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। पूनम कुमारी ने बताया कि हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिवार वालों ने उसे 5 मंजिल से नीचे फेंक दिया। 

मृत मरीज के पति ने क्या कहा?

वहीं मृतका गुड़िया देवी के पति राजीव कुमार रंजन का आरोप है कि उसकी पत्नी के पेट मे दर्द हुआ था, जिसके बाद उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल लाया गया। यहां अल्ट्रासाउंड कराने के बाद सफाई की बात कही गई। इसके बाद वह पैसा निकालने के लिये खंदकपर गए और जब पैसा लेकर वापस आए तो पत्नी को मृत पाया। इस दौरान हॉस्पिटल में लोग भी नहीं थे।

इसके बाद पूरे हॉस्पिटल में मृतक के परिजनों ने बवाल काटा और रूमों में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (इनपुट: शिव कुमार)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement