Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Election: BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान बुधवार को

Bihar Election: BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान बुधवार को

Bihar Election LIVE: बिहार चुनाव में फर्स्ट फेज के नामांकन की आखिरी तारीख करीब आती जा रही है लेकिन महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग का पेंच सुलझ नहीं पाया है। आज कांग्रेस CEC की मीटिंग में सीट और कैंडिडेट को लेकर मंथन होगा।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 14, 2025 07:47 am IST, Updated : Oct 14, 2025 11:12 pm IST
Tejashwi Yadav, Mahagathbandhan- India TV Hindi
Image Source : PTI महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान बुधवार को हो जाएगा।

Bihar Election LIVE: बिहार में पहले फेज के लिए नामांकन में अब महज 4 दिन बाकी हैं। आज बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है। एनडीए की तरफ से जो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया है। उस पर पार्टियों ने काम करना शुरू कर दिया है। महागठबंधन बुधवार को सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है।

Bihar Election LIVE:

Auto Refresh
Refresh
  • 11:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान बुधवार को

    सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान बुधवार को हो जाएगा। बताया जा रहा है कि RJD 134 सीटों पर लड़ेगी, कांग्रेस को 60, लेफ्ट को 31 (CPI-ML को 21, CPI व CPM को 10), VIP को 15 सीटें मिलेंगी। 2-3 सीटों पर बात अटकी है। दिल्ली में कांग्रेस CEC मीटिंग चल रही है। पिछले हफ्ते 25 सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए थे और आज बाकी नाम फाइनल हो गए हैं। बुधवार को सीटों के बंटवारे के बाद कांग्रेस लिस्ट जारी करेगी। (रिपोर्ट: नीतीश चंद्रा)

  • 7:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'NDA में सब कुछ बहुत अच्छा है'

    बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, 'NDA में सब कुछ बहुत अच्छा है। हम सब मिलकर तीन-चौथाई से भी ज़्यादा बहुमत हासिल करेंगे। पूरा एनडीए तैयार है और बिहार की जनता को पीएम मोदी और नीतीश जी के काम पर पूरा भरोसा है। हम ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं।'

  • 6:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    HAM ने किया अपने 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

    केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

  • 3:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

    भारतीय जनता पार्टी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में पार्टी के सीनियर नेता सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार,  मंगल पांडे, कृष्ण कुमार ऋषि और राम नारायण मंडल को उम्मीदवार बनाया गया है। जमुई से श्रेयशी सिंह को मैदान में उतारा है। दानापुर से रामकृपाल यादव को टिकट मिला है।

     

  • 2:11 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जीतनराम मांझी का छलका दर्द

    एनडीए की सीट शेयरिंग को लेकर जीतनराम मांझी की भी नाराजगी सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'माना की हमें कम सीटें मिली हैं। हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है। कार्यकर्ताओ में घोर असंतोष व्याप्त है जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी। इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं। पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें।
    बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को ख़त्म कर दें।'

  • 1:36 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    ठाकुरगंज सीट से JDU उम्मदीवार ने दर्ज किया नामांकन

    किशनगंज की ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान समर्थकों में उत्साह का माहौल दिखा। पूर्व मंत्री नौशाद आलम, शिशिर कुमार दास सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

  • 11:56 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जेडीयू सांसद ने इस्तीफा देने की मांगी अनुमति

    जेडीयू सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सांसद पद से इस्तीफा देने की अनुमति मांगी है। टिकट बंटवारे से नाराज होकर बड़ा कदम उठाया है। भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने पार्टी नेतृत्व को चिट्ठी सौंपी है। संगठन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा,'मेरे क्षेत्र में मेरी राय की अनदेखी हो रही है।'

  • 11:33 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    NDA के सीट बंटवारे को लेकर नाराज हुए गिरिराज सिंह

    एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के सीनियर नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हो गए हैं। गिरिराज सिंह ने नाम लिए बिना चिराग के दावों पर सवाल उठाए हैं। गिरिराज सिंह ने पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    अंतिम दौर में सकारात्मक बातचीत- सम्राट चौधरी

    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा, यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।'

  • 9:52 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    गोपाल मंडल को सता रही टिकट कटने की चिंता

    गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ सीएम आवास पहुंचे हैं। गोपाल मंडल ने कहा उनके टिकट को काटने की साजिश हो रही है। सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो, उन्हें बेटिकट करना चाहते हैं। 
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर गोपाल मंडल अपनी बात रखेंगे।

  • 8:28 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कल नामांकन करेंगे तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर (बुधवार) को  राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। RJD के नेता लोगों से पहुंचने की अपील कर रहे हैं। सीट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि एक-दो दिन में सीटों का फाइनल ऐलान हो जाएगा। सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं है। 

     

  • 7:55 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    कांग्रेस में सीट और कैंडिडेट को लेकर मंथन

    महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग का ऐलान हो सकता है। सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से बात की है। इसमें सीटों पर सहमति बनी है। चर्चा है कि RJD से 60 सीटों का ऑफर मिलने के बाद आज कांग्रेस CEC की मीटिंग में सीट और कैंडिडेट को लेकर मंथन होगा।

  • 7:54 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    आज JDU से नामांकन करेंगे अनंत सिंह

    जेडीयू का सिंबल मिलने के बाद आज अनंत सिंह सुबह 10 बजे नॉमिनेशन फाइल करेंगे। अनंत सिंह ने अपने समर्थकों से भारी संख्या में नामांकन के दौरान शामिल होने की अपील की है। इस दौरान जेडीयू के बड़े नेता भी मौजूद रह सकते हैं।

     

  • 7:51 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    16 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करेंगे सम्राट चौधरी

    बीजेपी उम्मीदवार भी अब नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को तारापुर सीट से पर्चा दाखिल करेंगे।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    नीतीश ने 7 नेताओं को बांटा पार्टी का सिंबल

    सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले ही पार्टियों ने सिंबल बांटना शुरू कर दिया है। सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने 7 नेताओं को पार्टी का सिंबल दे दिया है। इनमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री सुनील कुमार, जमालपुर से उम्मीदवार शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, मंत्री रत्नेश सादा, पूर्व मंत्री संतोष निराला और मोकामा से अनंत सिंह का नाम शामिल हैं।

  • 7:49 AM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    अमित शाह का बिहार दौरा, बनाएंगे खास रणनीति

    बिहार में एनडीए के मिशन 225 को पूरा करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह 16 से 18 अक्टूबर तक बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह बीजेपी के नेताओं के साथ चुनाव रणनीति तैयार करेंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement