Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

बिहार के नेताओं के सपने में भगवान आने लगे- शिक्षा मंत्री के सपने में आए राम, अब नीरज कुमार ने कहा-आए हैं कृष्ण

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि मेरे सपने में भगवान राम आए थे, अब नीरज कुमार बबलू ने कहा मेरे सपने में तो कृष्ण भगवान आए थे। देखें वीडियो-

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: September 20, 2023 6:28 IST
niraj kumar bablu- India TV Hindi
नीरज कुमार बबलू

बिहार के नेताओं के सपने में भगवान आने लगे हैं। दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि भगवान राम उनके सपने में आए और कहा कि मुझे बिकने से बचा लो। अब चंद्रशेखर के बयान पर भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने पलटवार किया है और कहा है कि उनके सपने में तो भगवान कृष्ण आए थे और भगवान कृष्ण ने सपने में आकर कहा कि तुम्हारा पड़ोसी मंत्री चंद्रशेखर पागल हो गया है। साथ ही उनका इलाज कराने की भी बात कही है। बबलू ने कहा 'जब से चंद्रशेखर जी मंत्री बने हैं, तब से विवादों से उनका नाता थोड़ा-सा बढ़ गया है। जब तक वो विवादित बयान नहीं देते हैं, तब तक उनके पेट का खाना नहीं पचता है। जहां तक भगवान राम के सपने में आने की बात कहते हैं तो हमको भी भगवान श्रीकृष्ण सपने में आए थे।'

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण बोले कि चंद्रशेखर तुम्हारा पड़ोसी है, ये पागल हो गया है। काहे नहीं इसका इलाज करवाते हो। इसको कांके में ले जाकर भर्ती करवाओ।'

भगवान राम पर चंद्रशेखर ने कही थी ये बात 

बिहार के शिक्षा मंत्री ने भगवान राम के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भगवान राम मेरे सपने में आए थे, और बोले कि कुछ लोगों ने मुझे बेच दिया है, मुझे बिकने से बचा लो। राम भी जाति व्यवस्था से कुपित थे। उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाकर संदेश दिया। 

इसी पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि कल रात मेरे सपने में भगवान कृष्ण आए। उन्होंने कहा कि तुम्हारे बगल के जिला का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पागल हो गया है। उसे इलाज के लिए काके किसी पागल खाना में ले जा कर भर्ती करो। अगर राजद और जेडीयू के नेताओं के पास इलाज के लिए पैसा नही है तो चंदा करके इलाज कराओ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement