Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एयरएशिया का 1 रुपय 1 किलोमीटर हवाई किराये का ऑफर, रविवार तक के लिए सीमित

एयरएशिया का 1 रुपय 1 किलोमीटर हवाई किराये का ऑफर, रविवार तक के लिए सीमित

नई दिल्ली: एयरएशिया ने 1 रुपय प्रति किलोमीटर हवाई किराये का ऑफर निकाला है। गुरुवार से इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है और यह ऑफर 24 मई 2015 तक सीमित है। इस ऑफर के

India TV Business Desk
Published : May 21, 2015 02:29 pm IST, Updated : May 21, 2015 02:30 pm IST
एयरएशिया का 1 रुपय...- India TV Hindi
एयरएशिया का 1 रुपय प्रति किलोमीटर हवाई किराये का ऑफर

नई दिल्ली: एयरएशिया ने 1 रुपय प्रति किलोमीटर हवाई किराये का ऑफर निकाला है। गुरुवार से इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है और यह ऑफर 24 मई 2015 तक सीमित है।

इस ऑफर के तहत एयरएशिया विशाकापट्टनम में अपनी उड़ान सेवा शुरु करेगी।  इस ऑफर के लिए यात्रा 18 जून 2015 से 31 मई 2016 तक वैध है। सभी खर्च समेत बंगलुरु से विशाखापट्टनम तक का एयरएशिया हवाई टिकट मात्र 1,400 रुपय का होगा।

पिछले महीने एयर एशिया ने अपने एक बयान में कहा था कि आने वाले वक्त में एयरएशिया नई दिल्ली से बेंगलुरु, गुवाहाटी और गोवा को जोड़ेगी। राष्ट्रीय राजधानी एयरलाइन के नॉर्थ इंडिया मार्केट के लिए हब के रूप में काम करेगी।

एयरएशिया ने जब अपनी उड़ान दिल्ली के लिए शुरु की थी उस वक्त भी ऐसा ही ऑफर पेश किया था जिसके तहत दिल्ली-गुवाहाटी का1,500 रुपय और नई दिल्ली- गोवा के साथ-साथ नई दिल्ली-बेंगलुरु के लिए 1,700 रुपय हवाई किराया था।

अब एयरएशिया के नेटवर्क में चेन्नै, कोची, गोवा, चंडीगढ, जयपुर, पूणे और बेंगलुरु शामिल हो गये हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement