Friday, May 17, 2024
Advertisement

पुणे के सचिन ने किया कारनामा, काली जगुआर पर चढ़ाई सोने की चादर

नई दिल्ली: काली, पीली, नीली रंगों की गाड़ियां तो बहुत देखी होंगी लेकिन क्या आपने भारतीय सड़को पर गोलडन रंग की गाड़ी देखी है? ऐसी ही एक गाड़ी पुणे शहर की सड़क पर देखने को

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: May 16, 2015 12:24 IST
ज्योतिषी  के कहने पर ...- India TV Hindi
ज्योतिषी के कहने पर बनवाई सोने की जगुआर

नई दिल्ली: काली, पीली, नीली रंगों की गाड़ियां तो बहुत देखी होंगी लेकिन क्या आपने भारतीय सड़को पर गोलडन रंग की गाड़ी देखी है? ऐसी ही एक गाड़ी पुणे शहर की सड़क पर देखने को मिली। गोलडन जगुआर गाड़ी इस शहर के रियल एस्टेट व्यापारी सचिन खेसे की है। दरअसल, सचिन ने काले रंग की जगुआर को अक्टूबर 2014 में 63 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन ज्योतिषी की सलह के बाद पूरे 2 लाख खर्च कर काले रंग की जगुआर को गोल्ड प्लेटेड करा लिया।

इस तरह की गाड़ियों का चलन विदेश में ज्यादा देखा जाता है। दुबई में तो कार पर सोने की चादर लगाने का प्रचलन भी है मगर यह ट्रेंड शायद धीरे-धीरे भारतीय भी अपना रहे हैं। शहर की भीड़भड़क्के वाली सड़कों पर इस गाड़ी को देखकर लोग हैरान रह गए और तो और पुणे में अभी तक किसी ने ऐसे कार नहीं बनवाई है।

अगली स्लाइड में जानिए सचिन के पास कितनी गाड़ियां है...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement