Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. स्पाइसजेट ने बेड़े में एयरबस विमान शामिल करने की योजना बनाई

स्पाइसजेट ने बेड़े में एयरबस विमान शामिल करने की योजना बनाई

नई दिल्ली: बोइंग के बी737 विमान 10 साल तक उड़ाने के बाद बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अब अपने बेड़े में यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस के विमान शामिल करने की योजना बनाई है। गुड़गांव स्थित स्पाइसजेट

Bhasha
Published : Jun 11, 2015 08:21 am IST, Updated : Jun 11, 2015 10:12 am IST
अपने बेड़े में एयरबस...- India TV Hindi
अपने बेड़े में एयरबस विमान शामिल करेगा स्पाइसजेट

नई दिल्ली: बोइंग के बी737 विमान 10 साल तक उड़ाने के बाद बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अब अपने बेड़े में यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस के विमान शामिल करने की योजना बनाई है।

गुड़गांव स्थित स्पाइसजेट के बेड़े में इस समय 35 विमान शामिल हैं जिसमें 20 बोइंग 737 हैं और बाकी बामबार्डियर क्यू400 विमान हैं।एक सूत्र ने आज कहा,  स्पाइसजेट की योजना अपने दो बोइंग 737 विमानों को एयरबस ए320 विमानों से बदलने की है। इन विमानों को आगामी महीनों में बेड़े में शामिल किए जाने की संभावना है।

इस साल अप्रैल में, कंपनी ने चेक गणराज्य की फर्म टीवीएस से तीन बोइंग 787 विमानों को तीन महीने के लिए पट्टे पर लिया था। स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि स्पाइसजेट की योजना चालू वित्त वर्ष के अंत तक छह से सात नए विमानों को बेड़े में शामिल करने की है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement