Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. 25 लोगों को लेकर जा रही गाड़ी नहर में पलटी, 5 के शव बरामद

25 लोगों को लेकर जा रही गाड़ी नहर में पलटी, 5 के शव बरामद

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को एक वाहन नहर में पलट गया। इस दौरान वाहन में 25 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद मंगलवार तक पांच लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 15, 2025 21:37 IST, Updated : Apr 15, 2025 21:37 IST
नहर से पांच लोगों के शव बरामद।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE नहर से पांच लोगों के शव बरामद।

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को एक दर्दनाक मामला सामने आया था। यहां एक छोटे मालवाहक वाहन में बैठकर जाने के दौरान गाड़ी नहर में पलट गई। इस घटना के बाद पांच लोग लापता हो गए थे, जिनमें से सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय वाहन में 25 लोग सवार थे। ये सभी लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वहीं घटना के बाद से कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गए तो वहीं पांच लोगों लापता थे। अब सभी पांचों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

रविवार को हुआ था हादसा

दरअसल, ये घटना रविवार की बताई जा रही है। यहां कोरबा जिले में एक मालवाहक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। ये हादसा उर्गा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर और मड़वारानी गांव के बीच में हुई थी। घटना के समय मालवाहक वाहन में कुल 25 लोग सवार थे। ये सभी लोग पास के ही खरहरी गांव में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से वाहन अनियंत्रित हो गया और नहर में जा गिरा। घटना के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन पांच लोगों का पता नहीं चल सका था। 

48 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस अधिकारियों ने बताया, "रविवार शाम को एक महिला का शव बरामद किया गया, जबकि सोमवार को तीन और शव निकाले गए। मंगलवार दोपहर को नहर से एक और शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान इतवारी बाई कंवर (60), मनमती कंवर (70), जानबाई कंवर (70), तान्या साहू (7) और नमन कंवर (2) के रूप में की गई है।" वहीं जांच में यह भी पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सक्ति जिले के रेडा गांव के सपंच श्रीधर चौहान का है। वहीं हादसे के बाद से वाहन चालक फरार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और घटना की जांच की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

तीन बच्चों को जहर दिया, गला घोंटा, नसें काटीं और चाकू से रेता गला; मां-बाप ने खुद भी किया सुसाइड का प्रयास

पार्क में हिंदू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की, भड़के शख्स ने दी खुलेआम धमकी; सामने आया Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement