Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मेरठ: पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने सास के सामने साले को गोलियों से भून डाला, हत्यारा जीजा गिरफ्तार

मेरठ: पत्नी से हुआ झगड़ा, पति ने सास के सामने साले को गोलियों से भून डाला, हत्यारा जीजा गिरफ्तार

मेरठ में एक पति ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद सास के सामने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की वजह अबतक सामने नहीं आई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 06, 2025 02:12 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 02:12 pm IST
मेरठ में हत्या- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मेरठ में हत्या

मेरठ: थाना सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां एक 26 वर्षीय एमबीए के फाइनल ईयर के छात्र की उसकी मां के सामने उसके जीजा ने गोलियों से भून डाला। मृतक का नाम केशव है। मां के सामने लहुलुहान बेटे का शव पड़ा था और चीख पुकार मची थी। पुलिस ने छात्र के हत्यारे जीजा को और उसके साथी गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में.प्रयुक्त तमंचा और स्कूटी भी बरामद कर ली है।

घटना गुरुवार की रात की है, शुक्रवार को केशव की परीक्षा थी और वह उसकी तैयारियों में जुटा था। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक केशव की एक बहन है, जिसने परिवार के विरुद्ध जाकर अंश नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी और केशव की बहन मायके लौट आई थी। अंश ने अपनी बहन और केशव के परिवार के रिश्ते को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन रिश्तों में दरार बढ़ती गई। परिवार में मनमुटाव बढ़ने का कारण जीजा अंश अपने साले केशव को मानने लगा।

मौत का पैगाम बन रात में अचानक आया कॉल

वृहस्पतिवार की देर रात केशव के पास एक फोन आया और.वह घर से बाहर चला गया, लेकिन वह फोन कॉल केशव की जिंदगी के खात्मे का फोन था। देर रात फोन पर बात करके बाहर जाते हुए बेटे को देखकर उसकी मां भी उसके पीछे पीछे चल दी। केशव की मां ने देखा कि उसका दामाद अंश अपने साथियों के साथ पहले से वहां खड़ा है। साले केशव और जीजा अंश में बातचीत शुरू हुई और फिर बहस होने लगी। बहस बढ़ी और जीजा अंश ने तमंचा निकालकर तड़ातड़ गोलियां केशव के सीने में दाग दीं। 

मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या

मां ने बेटे को गोली लगते हुए और गिरते देखा। वह चीखकर अपने बेटे को उठाने की कोशिश की, लेकिन उठा नहीं पाई। गोली की आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास लोग इकट्ठा हो गए और केशव को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीजा ने अपने साले को मौत के घाट उतार दिया, यह सुनकर सभी हैरान थे। केशव के पिता बेटे मौत की सुनते ही सन्न रह गए, क्योंकि उनके घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया था। परिवार में मातम पसर गया।

गिरफ्तार जीजा गया जेल 

स्थानीय लोगों के मुताबिक एमबीए कर रहा केशव बेहद शांत स्वभाव का था, वह हमेशा सबकी मदद करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे में मां की आंखों के सामने सरेआम हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

(मेरठ से हिमा अग्रवाल की रिपोर्ट)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement