Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. भारत से मोबाइल चोरी, बांग्लादेश व अन्य देशों में सप्लाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

भारत से मोबाइल चोरी, बांग्लादेश व अन्य देशों में सप्लाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन अंतरराष्ट्रीय सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। इन सभी को भारत में चोरी के मोबाइल फोन को बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों में सप्लाई करने का आरोप है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 16, 2024 13:31 IST, Updated : Sep 16, 2024 13:31 IST
चोरी के मोबाइल सप्लाई करने वाले गिरफ्तार। - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/PEXELS चोरी के मोबाइल सप्लाई करने वाले गिरफ्तार।

दिल्ली समेत भारत के विभिन्न राज्यों में मोबाइल चोरी की अनगिनत घटनाएं लगातार सामने आते रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में चोरी करने के बाद इन मोबाइल फोन को विदेशों तक में सप्लाई किया जाता है। अब दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने ऐसा काम करने वाले एक गैंग को पकड़ा है। पुलिस द्वारा जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है उनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

मोबाइल सप्लाई करने का आरोप

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी के मोबाइल सप्लाई करने वाले तीन अंतरराष्ट्रीय सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस को आरोपियों के पास से 60 हाई-एंड एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।

बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद

दिल्ली पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल को विदेशों में सप्लाई करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के नाम मोरजेन हुसैन, मिथु शेख और मोहम्मद आसिक हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

बांग्लादेश और अन्य देशों में भेजते थे मोबाइल

दिल्ली पुलिस की ओर से खुलासा किया गया है कि पकड़े गए सभी आरोपी भारत में चोरी किए गए मोबाइल फोन को भारत से बांग्लादेश और अन्य कई देशों में भेजते थे। इन देशों में चोरी के मोबाइल फोन को ग्रे मार्केट में बेचा जाता था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 चोरी के मामलों को सुलझा लिया है। खुलासा ये भी हुआ है कि इनमें से एक आरोपी को पहले एनआईए ने पाकिस्तान से जाली भारतीय करेंसी की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- सौरभ भारद्वाज ने 'श्रीराम' से की केजरीवाल की तुलना, बोले- सतयुग के बाद ऐसा पहली बार हुआ

सीएम आवास पहुंचे सिसोदिया और राघव चड्ढा, अगले CM के नाम पर होगी चर्चा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement