Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. BHU UG Admission 2024: दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एलिजिबिलिटी

BHU UG Admission 2024: दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एलिजिबिलिटी

BHU UG Admission 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jul 20, 2024 19:17 IST, Updated : Jul 20, 2024 19:17 IST
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की - India TV Hindi
Image Source : FILE बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की

BHU UG Admission 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश CUET UG 2024 अंकों के माध्यम से किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की गई है। इच्छुक और योग्य छात्र पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जा सकते हैं।

कब तक चलेगी पंजीकरण प्रक्रिया

BHU की केंद्रीय प्रवेश समिति ने सूचित किया है कि आवेदक 22 जुलाई को एनटीए सीयूईटी-यूजी परिणाम घोषित होने के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके विषय वरीयता भर सकते हैं। बीएचयू की पंजीकरण प्रक्रिया 5 अगस्त रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी।

BHU UG 2024: एलिजिबिलिटी

  • स्नातक सूचना बुलेटिन - 2024 के अनुसार NTA द्वारा आयोजित परीक्षा में चुने गए CUET UG टेस्ट। 
  • विशिष्ट स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्राप्त NTA -CUET (UG) स्कोर। 
  • 10+2 स्तर पर अध्ययन किए गए विषय। 
  • 10+2 स्तर पर प्राप्त अंकों का प्रतिशत।

बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति ने सूचित किया है कि 22 जुलाई को एनटीए सीयूईटी-यूजी परिणाम घोषित होने के बाद आवेदक द्वारा विषय वरीयता भरी जा सकेगी, उसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार की जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी का दावा (यदि लागू हो) और यूजी कार्यक्रम का चयन एनटीए प्रवेश परीक्षा में चुने गए विकल्प के समान होना चाहिए। बीएचयू के लिए पंजीकरण एनटीए आवेदन संख्या के आधार पर होगा, इसलिए उम्मीदवार के पास वैध एनटीए आवेदन संख्या होनी चाहिए।

विश्वविद्यालय मुख्य परिसर, घटक महाविद्यालय महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में अपने स्नातक कार्यक्रमों में कुल 7,712 सीटें प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, मुख्य परिसर, महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में कुल 1,182 सशुल्क सीटें उपलब्ध हैं।

 

ये भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश में कौन सा जिला सबसे कम पढ़ा लिखा है?

IIT इंदौर के परिसर में एक केंद्रीय स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ISI नाम की आईडी से आया मेल
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement