Friday, April 19, 2024
Advertisement

AILET exam 2020: आंसर की हुई जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU दिल्ली) द्वारा मंगलवार को 2020 परीक्षा के लिए AILET परीक्षा आंसर की जारी की गई है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2020 के प्रश्न पत्रों के साथ अनंतिम उत्तर कुंजी की जांच के लिए उम्मीदवार AILET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट - nludelhi.ac.in-- पर जा सकते हैं

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 30, 2020 16:28 IST
AILET exam 2020 answer key released How to check answer key- India TV Hindi
Image Source : PTI AILET exam 2020 answer key released How to check answer key

AILET exam 2020: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU दिल्ली) द्वारा मंगलवार को 2020 परीक्षा के लिए AILET परीक्षा  आंसर की जारी की गई है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2020 के प्रश्न पत्रों के साथ अनंतिम उत्तर कुंजी की जांच के लिए उम्मीदवार AILET 2020 की आधिकारिक वेबसाइट - nludelhi.ac.in-- पर जा सकते हैं। AILET परीक्षा बीएएल एलएल (ऑनर्स), एलएलएम पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 26 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी।

AILET 2020 आंसर की नोटिफिकेशन

“AILET 2020 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार AILET 2020 प्रोविजनल मास्टर आंसर की और आंसर की  के बारे में सुझाव / शिकायतों के माध्यम से जाने के लिए, यदि कोई हो, तो विश्वविद्यालय द्वारा ईमेल पते पर भेजा जा सकता है ailetadmissions@nelelhi.ac.in 5 द्वारा नवीनतम : 00 बजे 30 सितंबर 2020 को, स्पष्ट रूप से कार्यक्रम के नाम और प्रश्न के क्रम संख्या का उल्लेख करते हुए, “AILET परीक्षा उत्तर कुंजी पर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ता है।

AILET परीक्षा आंसर की कैसे करें चेक

  •  nludelhi.ac.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • मेन पेजअधिसूचना - प्रश्न पुस्तिकाओं के साथ अनंतिम आंसर की (Dt। 29/09/2020) पर क्लिक करें।
  • AILET आंसर की और प्रश्न पत्र के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
  • भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सहेजें।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement