Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NEET-UG के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, 4 मई को होगा एग्जाम; जानें हर डिटेल

NEET-UG के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, 4 मई को होगा एग्जाम; जानें हर डिटेल

NEET-UG की तैयारी करने वाले छात्र अब प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। NEET-UG की प्रवेश परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 07, 2025 21:15 IST, Updated : Feb 07, 2025 22:17 IST
4 मई को होगा NEET-UG का एग्जाम।
Image Source : FILE 4 मई को होगा NEET-UG का एग्जाम।

NEET-UG की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इसकी प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अनुसार, NEET-UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG-2025 की रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र neet.nta.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि 7 फरवरी से 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीं इसके लिए परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा।

NEET UG 2025 Registration: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको 'नया पंजीकरण' लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करना है।
  • फिर आपको अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और कॉन्टैक्ट नंबर डालकर एप्लिकेशन फॉर्म भरना है।
  • इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन कर उसे अपलोड करना है।
  • इतना करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के बाद कन्फ़र्मेशन पेज खुल जाएगा।
  • भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म के कन्फ़र्मेशन पेज को डाउनलोड कर उसे रख लें।

NEET UG परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • रजिस्ट्रेशन शुरू- 07 फरवरी
  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 07 मार्च
  • ऑनलाइन पेमेंट की आखिरी तारीख- 07 मार्च
  • करेक्शन डेट- 09-11 मार्च
  • परीक्षा की डेट- 4 मई (रविवार)
  • एडमिट कार्ड जारी- 01 मई
  • रिजल्ट डेट- 14 जून

कितनी देनी होगी फीस 

  • जनरल कैटेगरी- 1700 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस/ओबीसी- 1600 रुपये
  • एससी/एसटी- 1000 रुपये
  • भारत के बाहर के छात्रों के लिए- 9500 रुपये

योग्यता

NEET-UG परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। उम्मीदवार 31 दिसंबर 2008 या उससे पहले पैदा हुआ हो। इसके अलावा उम्मीदवार को 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी के साथ) पास होना जरूरी है।

सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन

बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 24 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से लगभग 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में और लगभग 52,000 सीटें निजी कॉलेजों में हैं। दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नीट के परिणामों का इस्तेमाल किया जाता है। 

यह भी पढ़ें- 

यूपी के इस जिले में 12 फरवरी तक नहीं खुलेंगे कोई भी स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस भर्ती के लिए आगे बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, नोटिस जारी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement