Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. IPS बनने की जिद में छोड़ दी डॉक्टर की ट्रेनिंग, पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा; पढ़िए IPS तरुणा कमल की कहानी

IPS बनने की जिद में छोड़ दी डॉक्टर की ट्रेनिंग, पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा; पढ़िए IPS तरुणा कमल की कहानी

UPSC पास करने का सपना लाखों युवा देखते हैं, पर पास बस कुछ ही कर पाते हैं। आज हम एक ऐसे युवा अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली और आईपीएस बन गईं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 13, 2024 18:21 IST, Updated : Nov 13, 2024 18:21 IST
IPS तरुणा कमल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO IPS तरुणा कमल

देश में मेडिकल की पढ़ाई हो या फिर सिविस सर्विस की, दोनों ही काफी कठिन हैं, लेकिन कई बार ऐसे लोगों की कहानी हमारे सामने आती है, जिसे पढ़कर लगता ही हम भी ये परीक्षा पास कर सकते हैं। कुछ इसे पहले प्रयास में पास कर लेते हैं तो कुछ दूसरे या अधिक बार में अपना सपना पूरा कर पाते हैं। ऐसे ही एक आईपीएस ऑफिसर हैं, तरुणा कमल, जो पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बन गई।

लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं IPS

तरुणा कमल लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं। उनकी कहानी से युवा छात्र प्रेरणा लेकर अपना करियर सेट करते हैं और उसमें सफलता भी पाते हैं। बता दें कि तरुणा कमल 2023 बैच की आईपीएस अफसर हैं। इन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। साल 2023 में उन्होंने परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल की थी।

कहां की रहने वाली हैं तरुणा?

तरुणा कमल हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता नगर निगम में सफाई ठेकेदार और मां गृहणी हैं। इनका जन्म 26 जून 1997 में हुआ था। इन्होंने 12वीं की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती से की है। आईपीएस बनने से पहले तरुणा वेटनरी डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहीं थी। इन्होंने ट्रेनिंग बीच में छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू करने चंडीगढ़ चली गई।

पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी

तैयारी के दौरान शुरू में उनकी मेडिकल की पढ़ाई रुकावट बनी, लेकिन इस दौरान उनके माता-पिता ने उनका पूरा सहयोग किया। तरुणा ने भी अपनी पूरी जी-जान लगाकर पहले ही प्रयास में परीक्षा पास की। 2023 यूपीएससी परीक्षा में तरुणा कमल को 203वीं रैंक हासिल हुई। एक इंटरव्यू के दौरान तरुणा ने बताया कि तैयारी के दौरान मेडिकल की पढ़ाई ने काफी बड़ी मुश्किल खड़ी की। इस दौरान उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया, जिससे वे कामयाबी हासिल कर सकीं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement