Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 94.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 94.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 13, 2025 12:52 IST, Updated : May 13, 2025 14:52 IST
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित
Image Source : FILE महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने SSC कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म कर दिया है। बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई। MSBSHSE SSC कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक दोपहर 1 बजे सक्रिय हो गया है। छात्र mahahsscboard.maharashtra.gov.in, sscresult.mahahsscboard.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल(सीट नंबर और मां का फर्स्ट नेम) का उपयोग करना होगा। 

नतीजों के अनुसार, कुल 15,46,579 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 14,55,433 पास हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल पास प्रतिशत 94.10% रहा। छात्राओं ने अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, उनका पास प्रतिशत 96.14 प्रतिशत रहा, जो लड़कों के 92.31% पास प्रतिशत से 3.83% अधिक है। 

क्षेत्रीय स्तर पर कोंकण शीर्ष स्थान पर

क्षेत्रीय स्तर पर, कोंकण 98.82% के प्रभावशाली उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद कोल्हापुर 96.87% और मुंबई 95.84% के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पुणे में उत्तीर्ण प्रतिशत 94.81%, नासिक में 93.04%, अमरावती में 92.955 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर में 92.82%, लातूर में 92.77% और नागपुर में 90.78% रहा।

  • कोंकण 98.82%
  • कोल्हापुर 96.87% 
  • मुंबई 95.84%
  • पुणे 94.82% 
  • नासिक 93.04% 
  • अमरावती 92.95%
  • छत्रपति संभाजी नगर 92.82%
  • लातुर 92.77%
  • नागपुर 90.42%

जानकारी दे दें कि 49 स्कूलों का रिजल्ट 0% रहा है। 211 विद्यार्थियों को 100% मिला है। वहीं 285 विद्यार्थी 35% लेकर पास हुए हैं।

कैसे चेक कर सकेंगे चेक?

  • सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बद कैंडिडेट्स मांगे गए विवरण को दर्ज करें। 
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में रिजल्ट खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

SMS से कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेज ऐप खोलें।
  • इसके बाद मैसेज टाइप करें: ‘MHSSC{SPACE}सीट नंबर’।
  • इस मैसेज को ‘57766’ पर फॉरवर्ड करें।
  • रिप्लाई में मार्कशीट उसी नंबर पर भेजी जाएगी।

डायरेक्ट लिंक से करें चेक परिणाम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement