Saturday, May 18, 2024
Advertisement

NCHMJEE 2023 Answer Key: एनटीए ने जारी किया एनसीएचएमजेईई की Answer Key, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एनटीए ने एनसीएचएमजेईई की Answer Key जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हो, वे अपना स्कोर चेक कर सकता है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2023 10:03 IST
NCHMJEE- India TV Hindi
Image Source : NCHMJEE एनटीए ने एनसीएचएमजेईई की Answer Key जारी कर दिया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने एनसीएचएमजेईई की  Answer Key जारी कर दी है। नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएमजेईई) -2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनसीएचएमजेईई की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in से प्रोविजनल Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि NCHMJEE परीक्षा 14 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। NCHMJEE परीक्षा कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) के प्रश्न, प्रोविजनल Answer Key और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं वेबसाइट पर होस्ट की गई हैं। उम्मीदवार जो Answer Key के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 24 मई, 2023 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

जानकारी दे दें कि आपत्तियां उठाने के लिए, उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा। किसी भी Answer Key पर उम्मीदवारों की आपत्तियों को विशेषज्ञों की मदद से वेरीफाई किया जाएगा। यदि किसी Answer Key को दी गई चुनौती सही पाई जाती है, तो Answer Key को तदनुसार संशोधित किया जाएगा। संशोधित/अंतिम Answer Key के आधार पर, रिजल्ट संसोधित और घोषित किया जाएगा।

Click here for the direct link

NCHMJEE 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड

 Answer Key डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

सबसे पहले एनसीएचएमजेईई की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध NCHMJEE 2023 Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका Answer Key स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें-

JAC 10th, 12th result 2023: आज आएंगे JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट! जानें कैसे करना है चेक

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement