Saturday, April 20, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

पप्पू यादव का ऐलान, बिहार चुनावों में 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जन अधिकार पार्टी

जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 28, 2020 18:15 IST
Pappu Yadav, Pappu Yadav Bihar Elections, Pappu Yadav JAP, Pappu Yadav Bihar- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

पटना: जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 150 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी बाकी की सीटों पर सामान्य विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘बिहार के हालात पर टीवी चौनलों के किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जन अधिकार पार्टी बिहार की जनता की पहली पसंद है।’

‘पटना को एशिया का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे’

जाप अध्यक्ष ने कहा, ‘पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम पटना की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पटना के दोनों सांसद, अधिकतर विधायक, शहरी विकास मंत्री और मेयर भाजपा के हैं, लेकिन फिर भी पटना देश का सबसे गंदा शहर है। हम सत्ता में आए तो 3 साल के भीतर पटना को एशिया का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।’ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘40 विधानसभा क्षेत्रों में हमारी मतदान केंद्र स्तर तक कमेटी तैयार हो गई है और अगले 2 सप्ताह में 60 और विधानसभा क्षेत्रों में कमेटी तैयार हो जाएगी।’

‘हमारी पार्टी किसी अपराधी को टिकट नहीं देगी’
पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी अगले सप्ताह प्रतिज्ञा पत्र जारी करेगी और सितंबर के अंतिम सप्ताह में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी 80 टिकट युवाओं और 30 टिकट महिलाओं को देगी।’ उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी किसी अपराधी को टिकट नहीं देगी। पप्पू यादव ने जेईई और नीट परीक्षा पर विपक्षी पार्टियों पर भी सवाल उठाए हैं। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद सहित कई नेता मौजूद रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement