Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. मोदी के समर्थन में अजीबोगरीब प्रचार, दरवाजों के बाहर लिखवाया 'डोरबेल खराब है कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी मोदी चिल्लाएं'

मोदी के समर्थन में अजीबोगरीब प्रचार, दरवाजों के बाहर लिखवाया 'डोरबेल खराब है कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी मोदी चिल्लाएं'

देश में प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदी बने फिर से भाजपा की सरकार आए इसकी कोशिश भले ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हो लेकिन आम जनता भी अब नरेंद्र मोदी का प्रचार अलग-अलग तरीकों से करते दिखाई दे रही है।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published : Apr 11, 2019 07:40 pm IST, Updated : Apr 11, 2019 08:43 pm IST
Chant Modi-Modi to open the door- India TV Hindi
Chant Modi-Modi to open the door

भोपाल: देश में प्रधानमंत्री फिर से नरेंद्र मोदी बने फिर से भाजपा की सरकार आए इसकी कोशिश भले ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हो लेकिन आम जनता भी अब नरेंद्र मोदी का प्रचार अलग-अलग तरीकों से करते दिखाई दे रही है। इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के मुरैना में देखने को मिल रहा है। जहां मुरैना शहर के रामनगर क्षेत्र में करीबन आधा सैकड़ा घरों के दरवाजे पर लगे पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। 

यहां लोगों के घर के बाहर लगे पोस्टरों पर लिखा है डोरबेल खराब है कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी मोदी चिल्लाये। अब तक चुनावी राजनीति में पतंग पिचकारी साड़ी शॉप पर ही मोदी का रंग दिखाई दे रहा था। लेकिन मध्यप्रदेश में अब यह घर-घर पहुंच गया है। जिन घरों में यह पोस्टल लिखे हैं उनके मालिकों का कहना है कि वह मोदी के समर्थक हैं और उनकी नीतियां देश के लिए अच्छी है। इसलिए उन्होंने उनके समर्थन में डोरबेल की घंटी के नीचे यह लिखवाया है।

खास बात यह है कि यहां से गुजरने वाला हर कोई साक्ष्य पोस्टर देखकर चौक रहा है। गाड़ी से गुजरने वाले लोग भी 2 मिनट रुक कर पोस्टर देख और पढ़ रहे हैं कई लोग तो इसके साथ सेल्फी फोटो भी ले रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Lok Sabha Chunav 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement