Monday, April 29, 2024
Advertisement

"देश में AIMIM से बड़ा मुसलमानों का दुश्मन कोई नहीं", वारिस पठान पर अल्पेश ठाकोर ने किया पलटवार, लोगों को भड़काने का लगाया आरोप

Alpesh Thakor-Waris Pathan: अल्पेश ठाकोर ने वारिस पठान से कहा कि यह महाराणा प्रताप और शिवाजी का देश है। आप 100 करोड़ और 15 करोड़ की बात मत कीजिए। ये 100 करोड़ एक हजार करोड़ के बराबर हैं।

Shilpa Written By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: November 26, 2022 15:56 IST
चुनाव मंच पर अल्पेश ठाकोर और वारिस पठान- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV चुनाव मंच पर अल्पेश ठाकोर और वारिस पठान

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए होने जा रहे चुनावों को अब बस कुछ ही दिन का वक्त बचा है। यहां 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा। जबकि 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। सभी पार्टियां जीत के लिए जनता से बड़े से बड़े वादे और दावे कर रही हैं। इन्हीं वादों और दावों पर बात करने के लिए इंडिया टीवी ने अपना चुनाव मंच तैयार किया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने शनिवार को शिरकत की। इस दौरान अल्पेश ठाकोर ने वारिस पठान के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इस देश में AIMIM से बड़ा मुसलमानों का दुश्मन कोई नहीं है। आप कट्टरता और मुसलमानों को भड़काने की बात करते हैं, भाजपा उस तरह बात नहीं करती बल्कि राष्ट्रवाद की बात करती है। आज गुजरात के हर घर में पानी आ रहा है, आप एक घर बता दीजिए जहां पानी नहीं आ रहा है, मैं राजनीति छोड़ दूंगा। गुजरात का मुसलमान आपकी बातों में नहीं आएगा।'

वहीं वारिस पठान ने कहा, 'बीजेपी ने मुसलमानों को कितना टिकट दिया? कांग्रेस 30 साल से सत्ता में थी, आप भी सत्ता में लंबे समय से रहे हैं। मैं तो यहां आकर विकास को ढूंढ़ रहा हूं। पूछ रहा हूं कि विकास कहां है तू? जवाब आ रहा है कि कोई विकास नहीं है, सिर्फ जुमले हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई तो बीजेपी और कांग्रेस सबसे है। एक तरफ दिल्ली का छोटा रिचार्ज भी है। इन लोगों ने वोट लिया है सबसे लेकिन आप देख सकते हैं कि गुजरात में क्या हालात हैं? नरोदा पाटिया में मुसलमानों के कत्ल का आरोपी बीजेपी के लिए प्रचार कर रहा है, क्योंकि उसकी बेटी को टिकट मिला है। 15 अगस्त 2022 को बिलकिस बानो के बलात्कारियों को गुजरात सरकार रिहा कर देती है।' वारिस पठान के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा, '2002 के दंगों के बाद पूरे देश में अगर अल्पसंख्यकों का विकास कहीं हुआ है तो गुजरात में हुआ है। आप लोगों ने क्या किया? आप लोगों ने कट्टरवाद के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया।' 

आए दिन दंगे होने वाला गुजरात भी देखा- ठाकोर

ठाकोर ने कहा, 'मोदी जब 'सबका साथ, सबका विकास' बोलते हैं तो उसमें सभी लोग आ जाते हैं। गुजरात के अल्पसंख्यक आज कितने सक्षम हैं आप देख सकते हैं। आप अल्पसंख्यकों के इलाकों में जाकर विकास देख सकते हैं।' गुजरात में बीते जमाने में गुंडागर्दी और दंगों के बोलबाले पर अल्पेश ठाकोर ने कहा, 'हमने वह गुजरात भी देखा है जब आए दिन दंगे होते थे। हमने वह गुजरात भी देखा है जब गुंडों का राज चलता था। आज गुजरात के अंदर कोई भाई लोग नहीं हैं। कुछ भाई लोग ऊपर चले गए, कुछ आश्रम में चले गए और कुछ जेल में चले गए। आज गुजरात के अंदर ज्यादा से ज्यादा विकास हो रहा है। बाहर से आने वाले लोग हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं। हमने देखा है कि गुजरात में भगवान जगन्नाथ का रथ रोकने वाले और बम ब्लास्ट करने वाले लोग कौन थे।'

इसके बाद वारिस पठान ने कहा, '100 करोड़ और 15 करोड़' और 'मुसलमानों ज्यादा बच्चे पैदा करो ताकि ओवैसी प्रधानमंत्री बने' जैसे बयानों पर बोलते हुए वारिस पठान ने कहा, 'यह सब बीजेपी का फैलाया हुआ झूठ है। दूसरी तरफ गुजरात के मुस्लिम बहुल इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है। कचरे के ढेर लगे हुए हैं। नरेंद्र भाई के गुजरात में मोरबी का पुल गिरा जिसमें 50 बच्चों समेत 150 लोग मरे, उसमें दिहाड़ी पर काम करने वालों को गिरफ्तार किया जाता है। इस घटना पर मुख्यमंत्री का इस्तीफा होना चाहिए था, लेकिन इसकी बजाय सीएम भूपेंद्र पटेल को प्रमोशन मिल जाता है।'

अल्पेश ठाकोर ने वारिस पठान के बयानों पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा, 'यह महाराणा प्रताप और शिवाजी का देश है। आप 100 करोड़ और 15 करोड़ की बात मत कीजिए। ये 100 करोड़ एक हजार करोड़ के बराबर हैं। अगर आप मुसलमानों के शुभचिंतक हैं तो आप इस तरह से बात नहीं करेंगे। आपने किसका भला किया है? 15 करोड़ की बात करने पर संविधान बचेगा? अगर आपमें दम है तो भगवान जगन्नाथ का रथ अब अहमदाबाद में रोककर दिखाइए, हर बार रोकते थे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement